America Alaska Airlines plane made emergency landing: अमेरिका की अलास्का एयरलाइंस के विमान की खिड़की हवा में टूट जाने की वजह से इसकी इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। आसमान में अचानक प्लेन का शीशा टूटने से यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया। पूरी प्लेन में हड़कंप मच गया। एयरलाइंस ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। खबर लिखे जाने तक इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। विमान में चालक दल के 6 सदस्य और 174 यात्री सवार थे। पायलट की सूझबूझ की वजह से सभी यात्रियों की जान बच गई।
वहीं एयरलाइंस ने इसकी जांच करने की बात कही है और बताया है कि पोर्टलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया गया। विमान में सवार यात्रियों ने इसे बुरा सपना और दर्दनाक अनुभव बताया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है जो वायरल हो रहा है। वीडियो में सीट के पास एक छेद दिखाई दे रहा है। कंपनी ने जांच के बाद ज्यादा जानकारी शेयर करने की बात कही है।
🚨#BREAKING: Alaska Airlines Forced to Make an Emergency Landing After Large Aircraft Window Blows Out Mid-Air ⁰⁰📌#Portland | #Oregon
⁰A Forced emergency landing was made of Alaska Airlines Flight 1282 at Portland International Airport on Friday night. The flight, traveling… pic.twitter.com/nt0FwmPALE— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) January 6, 2024
---विज्ञापन---
रॉयटर्स की रिपोर्ट के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि अलास्का एयरलाइंस की उड़ान 1282, जो ओन्टारियो, कैलिफोर्निया के लिए जा रही थी, उड़ान भरने के लगभग 20 मिनट बाद 174 यात्रियों और छह चालक दल के साथ पोर्टलैंड में सुरक्षित वापस लैंड कराई गई। सोशल मीडिया पोस्ट में हवाई जहाज की एक खिड़की और साइड की दीवार का हिस्सा गायब दिखे। हादसा शुक्रवार 5 जनवरी का बताया जा रहा है। विमान ने ओरेगॉन से कैलिफोर्निया के ओंटारियो के लिए उड़ान भरी थी।
"Aware of the incident involving Alaska Airlines Flight AS1282. We are working to gather more information and are in contact with our airline customer. A Boeing technical team stands ready to support the investigation," tweets Boeing.
Reuters reports that Alaska Airlines Flight… pic.twitter.com/cexYmn6fFm
— ANI (@ANI) January 6, 2024
बोइंग ने क्या कहा
बोइंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि अलास्का एयरलाइंस की उड़ान एएस1282 से जुड़ी घटना के बारे में पता है। हम अधिक जानकारी इकट्ठा करने के लिए काम कर रहे हैं और अपने एयरलाइन ग्राहक के संपर्क में हैं। बोइंग की एक तकनीकी टीम जांच में सहयोग के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें-अस्पताल ने कहा पति की हो गई है मौत, सदमे में पत्नी ने कर ली आत्महत्या, फिर हो गया जिंदा