T20 World Cup 2026: पाकिस्तान एशिया कप 2025 में मिली शर्मनाक हार को अभी तक भूल नहीं पाया है. जिसके कारण ही टीम ने अभी से ही टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी शुरू कर दी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर सीरीज खेलने के बाद अब पाकिस्तान की टीम श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी टी20 मैच खेलने की तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से टी20 सीरीज हराकर आत्मविश्वास हासिल कर लिया है.
पाकिस्तान की तैयारियों को किया और तेज
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम घरेलू मैदान पर टी20 ट्राई सीरीज खेलने वाली है. जिसमें पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और जिम्बाब्वे के टीम शामिल होगी. पाकिस्तान इस सीरीज में पहला मुकाबला 17 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी. वहीं इस ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला 29 नवंबर को लाहौर में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ना बारिश ना खराब रोशनी फिर भी अचानक बीच में रुका मैच, प्लेयर्स लौटे ड्रेसिंग रूम
यहां पर देखें इस ट्राई सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी…
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन के बदले कौन सा सुपरस्टार देगी CSK? इन 3 में से किसी एक का जाना लगभग तय









