TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Ankita Lokhande ने Bigg Boss 17 हारने के बाद Munawar को लेकर कही ये बात, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

Ankita Lokhande on on losing Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 के हारने पर बात की है। वीडियो में सुनें एक्ट्रेस ने क्या कहा?

Ankita Lokhande, image credit- instagram
Ankita Lokhande on on losing Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 को उसका विनर मिल चुका है। शो के विनर को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि या तो मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार या फिर अंकिता लोखंडे शो की विनर रहेंगी, जिसमें से मुनव्वर फारुकी ने 17वें सीजन (Bigg Boss 17) की टॉफी को अपने नाम किया। वहीं, अभिषेक कुमार पहले रनर-अप रहे और मन्नारा चोपड़ा दूसरी रनर-अप रहीं, लेकिन अंकिता लोखंडे टॉप चार से ही बाहर हो गई थी। अंकिता की हार से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा, लेकिन कहते हैं कि जिसके नसीब में जो होता है उसे वही मिलता है। ऐसे में अब अंकिता ने पहले बार शो ना जीतने पर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही अंकिता ने मुनव्वर की जीत पर भी बात की। दिए गए वीडियो में आप सुन सकते हैं कि अंकिता लोखंडे ने इस बारे में क्या-क्या कहा है?


Topics:

---विज्ञापन---