Viral Video: सोशल मीडिया ना केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि खुद भी पॉपुलर होने का जरिया है। लेकिन सबकी किस्मत में फेम नहीं होता और कुछ को बिना मांगे ही भरपूर अटेंशन और पॉपुलैरिटी मिल जाती है। जिससे लोग रातों-रात फेमस हो जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर आज कल एक लड़के का डांस वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।
सामने आए करीब आधे मिनट के वीडियो के पहले फ्रेम में एक लड़की बेली डांस करती हुई नजर आती है। कुछ सेकंड में वो खूब जबरदस्त बेली डांस कर दिखाती है। तभी अगले फ्रेम में एक लड़का बेली डांस करता हुआ नजर आता है। बेली डांस के लिए उसकी ड्रेस देखकर ही अपना सिर खुजाने लगेंगे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
देख सकते हैं कि बेली डांस में लड़का किसी लड़की की तरह ड्रेस पहनकर आता है और जो कुछ दिखाया सोच-सोचकर हंसी भी खूब आएगी। इसमें लड़का कमर को चारों तरफ घुमाने लगता है। डांस के बीच उसके चेहरे का रिएक्शन सबसे ज्यादा देखने लायक होता है। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ यकीन नहीं करेंगे।
वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है।