बताया क्या किया अनुभव
टीना के मुताबिक, उन्होंने 27 मिनट के दौरान कई तरह रंग देखे तो आंखों के आगे तैर रहे थे, हालांकि वह रंगों के बारे में विस्तार से नहीं बता पाईं। यह जरूर बताया कि यह बहुत वास्तविक था और रंग चटख था और साफ-साफ नजर आ रहे थे। टीना ने 30 मिनट के दौरान कई तरह की आकृति देखी। इसमें कई छवि तो ईशु मसीह की थी। इसी तरह के कई अनुभव टीना हाइंस ने बताए, जो वाकई हैरान कर देने वाले थे।सूर्य पर निर्भरता होगी खत्म, अब चांद पर कभी नहीं होगी रात; वैज्ञानिकों ने खोज लिया उपाय
मौत के अनुभव लोगों को नहीं रहते याद
टीना की हार्ड अटैक से हुई थी मौत
टीना हाइन्स की अचानक तबीयत खराब हो गई। Ladbible की रिपोर्ट के अनुसार यह मामला फरवरी 2018 का है। तबीयत अधिक खराब होने पर पति ब्रायन ने उन्हें बचाने के लिए बहुत पैसे खर्च किए लेकिन टीना हाइन्स की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। मौत के ठीक 27 मिनट बाद अचानक टीना हाइन्स फिर से जिंदा हो जाती हैं।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---