---विज्ञापन---

Realme Narzo N55 की भारत में सेल शुरू, जानें कीमत, ऑफर्स और फीचर्स

Realme Narzo N55 Sale: रियलमी की ओर से अपने नार्जो सीरीज में विस्तार किया गया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम रियलमी नार्जो एन55 है। भारत में अब इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है। इससे पहले नार्जो 50आई प्राइम (Narzo 50i Prime) […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 19, 2023 11:32
Share :
realme narzo n55, realme , narzo n55, realme narzo n55 smartphone, mobile phone under 15k

Realme Narzo N55 Sale: रियलमी की ओर से अपने नार्जो सीरीज में विस्तार किया गया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम रियलमी नार्जो एन55 है। भारत में अब इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है। इससे पहले नार्जो 50आई प्राइम (Narzo 50i Prime) और नार्जो 50 प्रो 5जी (Nazro 50 Pro 5G) उपलब्ध है। आइए रियलमी नार्जो एन55 की कीमत, ऑफर्स और खासियत के बारे में जानते हैं।

Realme Narzo N55 Sale in Amazon India

रियलमी नार्जो एन55 के दो कलर ऑप्शन्स- प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक है। भारत में अमेजन इंडिया और realme.com के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध किया गया। इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – 60 Android ऐप्स में घुसा खतरनाक वायरस Goldoson, आपको बर्बाद करें, उससे पहले उठाएं ये कदम

Realme Narzo N55 Price Discount & Offers

रियलमी नार्जो एन55 को आप सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो इसे सेल के दौरान मिल रहे ऑफर्स से खरीद सकते हैं। अमेजन पर ये स्मार्टफोन बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ मिल रहा है। चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये की छूट मिल रही है। बात करें एक्सचेंज ऑफर की तो इसके 64GB वेरिएंट पर 10,450 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Realme Narzo N55 Specifications

इस फोन में 6.72 इंच का IPS LCD फुल HD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले है, 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। मिनी कैप्सूल फीचर के साथ आने वाला ये फोन मीडियाटेक हेलियो जी88 एसओसी द्वारा संचालित है जो 6 जीबी तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 128 जीबी तक यूएफएस 2.2 इंटरनल स्टोरेज से लैस है। आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 13-आधारित ये फोन Realme UI पर चलाता है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Instagram Reel बनाने वाले यूजर्स की अब बल्ले-बल्ले! आया ये नया फीचर

कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो 64 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के साथ आता है। इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी 5,000mAh बैटरी 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 18, 2023 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें