---विज्ञापन---

Budget 2026 Analysis Economy

Budget 2026 के ल‍िए विशेषज्ञों का मानना है कि बजट 2026 मध्यम वर्ग को राहत देने और निजी खपत (Consumption) बढ़ाने पर केंद्रित होगा. आर्थिक विश्लेषकों के अनुसार, सरकार राजकोषीय घाटे को 4.3% तक लाने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे (Infrastructure) पर खर्च 14% तक बढ़ा सकती है. आयकर में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 1 लाख करने और 'मनरेगा' को नई 'विकसित भारत गारंटी' (VB-GRAM G) में बदलने की संभावना है, जिससे ग्रामीण आय और रोजगार को मजबूती मिलेगी. इन आर्थिक सुधारों का शेयर बाजार की रेटिंग पर क्या असर पड़ सकता है और भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर असर द‍िख सकता है, इस बारे में News 24 के साथ व‍िशेषज्ञों की राय जानें

---विज्ञापन---



ट्रेंडिंग

---विज्ञापन---