Azam Khan Security: उत्तर प्रदेश में कभी समाजवादी पार्टी ने कद्दावर विधायक और मंत्री रहे आजम खान को एक और बड़ा झटका लगा है। प्रदेश की योगी सरकार ने आजम की सुरक्षा (Azam Khan Security) में लगी वाई सिक्योरिटी को हटा लिया गया है। रामपुर के अतिरिक्त एसपी डॉ. संसार सिंह ने इस बारे में जानकारी जारी की है।
गृह विभाग ने लिया फैसला
उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों और वीवीआईपी को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए गठित राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पूर्व विधायक आजम खान की वाई श्रेणी की सुरक्षा बरकरार रखने का कोई औचित्य नहीं पाया गया है।
रामपुर एसपी को भेजा गया आदेश
अधिकारी ने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर राज्य के गृह मामलों (पुलिस) सचिव एवी राजमौली की ओर से रामपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला को आदेश भेजा गया था। इसके बाद रामपुर जिला पुलिस ने आजम खान की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को वापस बुला लिया है।
Rampur, Uttar Pradesh | Former MLA Mohammad Azam Khan's Y category security arrangement has been withdrawn; the decision was made after a letter from the SP from the security headquarters was received stating that there was no justification for maintaining the security… pic.twitter.com/e147lYMSR4
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 13, 2023
3 गनर समेत सभी पुलिस वाले हटाए
रामपुर के अतिरिक्त एसपी डॉ संसार सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक मोहम्मद आजम खान की वाई श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था वापस ले ली गई है। यह निर्णय सुरक्षा मुख्यालय से एक पत्र मिलने के बाद लिया गया, जिसमें कहा गया था कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है। उनके आवास से 3 गनर सहित सभी पुलिसकर्मियों को वापस लाया गया है।
फरवरी 2023 में गई थी विधायकी
बता दें कि फरवरी 2023 में आजम खान और उनके रामपुर विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को 2008 के एक मामले में मुरादाबाद की एमपी/एमएलए अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद दोनों की विधानसभा सदस्यता चली गई थी। नवंबर 2022 में आजम खान की जेड (Z) सिक्योरिटी हटाई गई थी।