CM Yogi cabinet Meeting: दिवाली का त्योहार नजदीक है और उससे ठीक पहले सोमवार को शाम साढ़े 4 बजे के बाद उत्तर प्रदेश में मंत्रीमंडल के विस्तार होने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पार्टी सूत्रों की ओर से दावा किया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रीमंडल का विस्तार किया जाएगा। आपको बता दें कि मंत्रीमंडल के विस्तार में ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान समेत कई बड़े चेहरे को कैबिनेट में जगह दी जा सकती हैं। बताया जा रहा है कि अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में खासकर पिछड़ों को साधने में जुटी बीजेपी इन वर्गों से आने वाले नेताओं को मंत्रीमंडल में जगह दे सकती है।
पिछड़े वर्ग को साधने के लिए उनके नेताओं को मिल सकती है जगह
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान—
---विज्ञापन---खुद को मंत्री बनाए जाने की तारीख पर बोले
7 नवंबर में बता दी जाएगी फाइनल डेट-राजभर
---विज्ञापन---कल मिलने के लिए दिल्ली जा रहा हूं- राभजर
दारा सिंह चौहान भी मंत्री बनेंगे- ओपी राजभर.
— Vineet G 🇮🇳 (@aapka_vineet) October 31, 2023
आपको बताते चलें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते बुधवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात के बाद हुई बैठक के दौरान जेपी नड्डा के साथ UP बीजेपी के नेताओं की बैठक हुई थी, जिसमें पिछड़े वर्ग की राजनीति को लेकर चर्चा हुई थी।
यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस का हाथ’ थामेगा सपा का ये बड़ा चेहरा, लोकसभा चुनाव में यूपी के कुर्मी वोट बैंक पर होगा सीधा कब्जा
दो बड़े चेहरे बनाए जा सकते हैं मंत्री
मिली जानकारी के अनुसार, दोबारा एनडीए का हिस्सा बने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को आज कैबिनेट की बैठक के बाद होने वाले मंत्रीमंडल के विस्तार स्थान मिलना तय माना जा रहा है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान को भी राजभर की तरह ही मंत्री बनाए जाने के आसार लगाए जा रहे हैं। हालांकि, भाजपा में दोनों के शामिल होने के बाद से ही उनके मंत्री बनाए जाने को लेकर चर्चाएं तेज हो रहीं थी, लेकिन घोसी में हुए उपचुनाव में बीजेपी को की मिली हार से ये मामला बैकफुट पर चला गया था।
यह भी पढ़ें: ‘इस विधानसभा से जीतने वाली पार्टी प्रदेश में बनाती है सरकार’, बैतूल के फैसले पर तय होता है मध्यप्रदेश का भविष्य
राजभर ने मंत्री बनने की ताऱीख का किया था ऐलान
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बीते सप्ताह ही लखनऊ में खुद के मंत्री बनाए जाने से जुड़ा हुआ एक बयान देकर इस मुद्दे को हवा दे दी थी। उन्होंने उस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव और मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर जल्द ही दिल्ली में यूपी के पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के बड़े चेहरे भी मौजूद रहेंगे। इसके आगे उन्होंने कहा था कि वह खुद 7 नवंबर को खुद के मंत्री बनाए जाने की तारीख का ऐलान कर देंगे।