TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका! देखें क्या है YEIDA की योजना

YEIDA New Scheme: नोएडा एयरपोर्ट के पास यीडा नई स्कीम लॉन्च करने की योजना बना रहा है। अगर आप भी एयरपोर्ट के पास जमीन लेकर घर बनाना चाहते हैं, तो यीडा की इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं।

Photo Credit- MEta AI
YEIDA New Scheme: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंडों की मांग बढ़ रही है। जिसको देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) नई योजना शुरू करने की तैयारी कर रहा है। नई योजना में नोएडा सेक्टर 18 में हाउसिंग प्लॉट की पेशकश की जाएगी। कहा जा रहा है कि यह नई योजना उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (RERA) के साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुरू की जाएगी। जानिए कहां-कहां पर प्लॉट निकाले जाएंगे। कुछ दिन पहले रिपोर्ट सामने आई कि पिछले पांच सालों में नोएडा में एयरपोर्ट के आसपास की जमीनों की कीमतों में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि 2030 तक इसमें 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme: नोएडा में प्लॉट लेने वालों के लिए 20 जनवरी खास क्यों? कहां किस साइज के प्लॉट

क्या है यीडा की नई योजना?

YEIDA ने वित्त वर्ष 2024-25 में दो योजनाएं शुरू की हैं। पहली योजना जुलाई में शुरू हुई थी, जिसमें करीब 363 प्लॉट थे। इसमें करीब दो 2 से ज्यादा आवेदन मिले थे। दूसरी योजना नवंबर में शुरू की गई थी, जिसमें 451 प्लॉट थे। यीडा की आने वाली योजना इस इलाके में प्लॉट की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए लाई जाएगी। दरअसल, यीडा जो योजना लेकर आ रहा है वह 2009 में शुरू की गई थी। जिसके लिए सेक्टर 18 और 20 में प्लॉट निकाले थे। इस योजना में अदालती मामलों की वजह से कई प्लॉट्स को बेचा नहीं जा सका। अब इस जमीन पर यीडा को कब्जा मिल गया है, तो प्राधिकरण योजना शुरू करने का प्लान  बना रहा है।

20 जनवरी को प्लॉट्स का ई-ऑक्शन

नई योजना के अलावा अभी यीडा की एक पुरानी योजना के लिए ऑक्शन होने वाला है। प्राधिकरण ने सेक्टर- 17, 18 और 22डी में प्लॉट निकाले हैं। इस स्कीम के तहत अब प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी। जिसके लिए 20 जनवरी की तारीख तय की गई है। इन प्लॉट का आवंटन ई-ऑक्शन के जरिए किया जाएगा। यह स्कीम भी जेवर एयरपोर्ट के पास लॉन्च की गई है, जिसमें कुल 20 प्लॉट हैं।


Topics:

---विज्ञापन---