---विज्ञापन---

कौन हैं IPS अभिषेक वर्मा? पार्किंग में स्टिंग कर कहा- ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे’

Who is IPS Abhishek Verma Hapur SP: हापुड़ एसपी इससे पहले भी अभिषेक वर्मा कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह गढ़मुक्तेश्वर की पार्किंग में स्टिंग ऑपरेशन करते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि आईपीएस अभिषेक वर्मा कौन हैं...

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 26, 2024 17:07
Share :
Who is IPS Abhishek Verma Hapur SP
IPS Abhishek Verma

Who is IPS Abhishek Verma Hapur SP: आईपीएस और हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह गढ़मुक्तेश्वर में पार्किंग में स्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं। पार्किंग माफियाओं ने 53 रुपये के जब 60 रुपये वसूले, तो आईपीएस ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया। इसके बाद आईपीएस ने पार्किंग वालों को थाने ले जाकर एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।’ आइए जानते हैं कि पार्किंग में मची लूट के खिलाफ स्टिंग करने वाले आईपीएस अभिषेक वर्मा कौन हैं?

कौन हैं IPS अभिषेक वर्मा? 

अभिषेक वर्मा 2016 बैच के आईपीएस हैं। वह हापुड़ में एसपी पद पर कार्यरत हैं। अभिषेक वर्मा के पिता रामलाल वर्मा भी आईपीएस रह चुके हैं। वे पिछले साल रिटायर हुए थे। अभिषेक वर्मा को 2021 में डीजी डिस्क सिल्वर और 2023 में डीजी डिस्क गोल्ड अवॉर्ड मिल चुका है। चित्रकूट यूपी में जन्मे अभिषेक वर्मा की उम्र 34 साल है। उनकी एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की है। इससे पहले भी आईपीएस अभिषेक वर्मा कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। उन पर पुलिस लाइन में दरोगा को गालियां देने का आरोप लग चुका है।

---विज्ञापन---

हाल ही में उन्होंने कई पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया था। जिसमें गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली निरीक्षक महेंद्र सिंह का भी नाम शामिल था। उनका ट्रांसफर हापुड़ देहात में कर दिया गया। हालांकि आईपीएस अभिषेक वर्मा की कार्यशैली की कई बार तारीफ होती है तो कई बार उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ता है। अब वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

क्या है पूरा मामला? 

वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि आईपीएस अभिषेक वर्मा सिविल ड्रेस में अपने सहयोगी के साथ कार से पार्किंग में जाते हैं। जहां उन्हें 53 रुपये की पर्ची पर 60 रुपये देने के लिए कहा जाता है। इस पर जब वे सवाल पूछते हैं तो पार्किंग में मौजूद लोग कहते हैं- कायदे में रहो। इसके बाद आईपीएस उन्हें सबक सिखाते हुए थाने ले आते हैं। एसपी का कहना है कि पिछले कुछ समय से इस लूट की शिकायत मिल रही थी। अब ठेकेदार को सर्च किया जा रहा है।

आईपीएस सोशल मीडिया पर एक्टिव 

आईपीएस अभिषेक वर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वह एक्स पर हापुड़ पुलिस और उसकी उपलब्धियों की पोस्ट साझा करते हैं। वे सीएम योगी को भी फॉलो करते हैं और उनसे जुड़े कई पोस्ट शेयर करते हैं।

यह भी पढ़ें : जम्मू से बिना ड्राइवर के चली ट्रेन पहुंच गई पंजाब, रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूले

ये भी पढ़ें: ट्रेन में चढ़े किन्नरों ने मचाया उत्पात, यात्रियों को पीटा; रेलवे का जवाब पढ़ पकड़ लेंगे माथा

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 26, 2024 05:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें