Up News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) जिले में दो दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं। यहां शराब के कारण रिश्तों का कत्ल हुआ। एक वारदात में मां और नाबालिग बेटे ने अपने शराबी पिता को मौत के घाट उतार दिया। तो वहीं दूसरी वारदात में शराबी बेटे ने मां को ही दराती से काट डाला। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।
शराब के लिए बेच दिया खेत
जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के गजरौला इलाके में शुक्रवार देर रात एक शराबी व्यक्ति की उसकी पत्नी और 16 वर्षीय नाबालिग बेटे ने कथित रूप से हत्या कर दी। मरने वाले शख्स की पहचान तेजपाल के रूप में हुई है। सामने आया है कि तेजपाल ने शराब के चक्कर में अपना करीब 4 एकड़ खेत भी बेच दिया। बताया गया है कि वह शराब पीकर अक्सर अपनी पत्नी को पीटता था।
नशे में पत्नी को पीट रहा था शख्स
आरोप है कि शुक्रवार रात को तेजपाल शराब के नशे में घर लौटा। घर आते ही पत्नी को पीटने लगा। नाबालिग बेटे ने जब उसका विरोध किया तो पिते ने उस पर भी हमला कर दिया। आरोप है कि इसके बाद पत्नी और बेटे ने पति की गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस अब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
जिले के सीओ सिटी सतीश शुक्ला ने बताया कि एक शख्स को उसकी पत्नी और नाबालिग बेटे ने मार डाला है। यह घटना तब हुई जब शख्स शराब के नशे में अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट रहा था। अधिकारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
शराब के लिए पैसे न देने पर मां का कत्ल
दूसरा मामला भी पीलीभीत जिले का है। जानकारी के मुताबिक यहां के बरखेड़ा क्षेत्र के सिसैया गांव में शनिवार को एक 17 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर दरांती से अपनी मां की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच में सामने आया है कि आरोपी सात भाइयों में सबसे छोटा है।
हत्या कर फरार हुआ बेटा
शराब पीने का आदी है। शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर उसने अपनी मां पर हमला कर दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी नाबालिग है। विधिक कार्रवाई कर उसे पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं।