---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

घर के नीचे गड़े हैं विनाशकारी नाखूनों के ताबीज, फिर कहा- यहां तो अशर्फियां हैं…. और कर दी इतने लाख की ठगी

Moradabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तांत्रिक (Occultist) ने किसान को ठग लिया। उसकी बताई कहानियों को सुनकर परिवार सन्न रह गया। डर के मारे वही किया जो तांत्रिक ने कहा। इसके बाद चार लाख रुपयों से हाथ धो […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Nov 3, 2022 20:26

Moradabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तांत्रिक (Occultist) ने किसान को ठग लिया। उसकी बताई कहानियों को सुनकर परिवार सन्न रह गया। डर के मारे वही किया जो तांत्रिक ने कहा। इसके बाद चार लाख रुपयों से हाथ धो बैठे। पीड़ित ने अब एसएसपी से मामले की शिकायत की है।

दरवाजे पर आकर मांगा था खाना

मामला मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र का है। यहां एक किसान अपने परिवार के साथ रहता है। पीड़ित ने बताया कि कुछ समय पहले एक व्यक्ति उनके दरवाजे पर आया था। उसने कहा था कि वह भूखा है। किसान की पत्नी ने उसे खाना खिला दिया। फिर वह चला गया। घर से जाने के करीब आधे घंटे बाद वह फिर से घर आया।

---विज्ञापन---

परिवार की जान को खतरा बताकर डराया

उसने किसान से कहा कि वह एक तांत्रिक है। उसे आभास हुआ है कि घर के नीचे उल्लू के नाखूनों के ताबीज गड़े हुए हैं। मामला गंभीर है। परिवार की जान को खतरा है। आने वाले दिनों में कुछ बुरा हो सकता है। इतना कहने के बाद वह तांत्रिक चला गया। किसान परिवार ने बताया कि कुछ दिन पहले परिवार के एक सदस्य की तबीयत खराब हो गई।

फिर बोला, यहां तो सोना गढ़ा है

परिवार वाले डर गए और तांत्रिक को घर बुलाया। इस पर तांत्रिक कहा कि कुछ क्रियाएं करनी होंगी। इसके बाद सब सही हो जाएगा। आरोप है कि इसी दौरान तांत्रिक ने बताया कि आपके घर के नीचे सोने की अशर्फियां गड़ी हुई हैं। परिवार उसकी बातों में आ गया। आरोप है कि उसने किसान के परिवार से इसके नाम पर चार लाख रुपये ठग लिए।

---विज्ञापन---

अब पुलिस से की मामले की शिकायत

कुछ समय बाद किसान को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। तांत्रिक को पकड़ा तो वह फिर से डराने लगा। पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस तांत्रिक की तलाश में जुट गई है।

First published on: Nov 03, 2022 08:26 PM
संबंधित खबरें