---विज्ञापन---

शादी कर पति को लूट भाग जाती थी दुल्हन, इनकम टैक्स ऑफिसर बन 4 शादियां रचाई, गिरफ्तार

Kanpur Marriage Fraud: लड़की ने खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर पुलिस वाले से सोशल मीडिया पर दोस्ती की और शादी करके उसे लाखों रुपये का चूना लगाया।

Edited By : Khushbu Goyal | Oct 10, 2023 12:15
Share :
Marriage Fraud Accused
Marriage Fraud Accused

Marriage Fraud With Kanpur Police Man: उत्तर प्रदेश के कानुपर जिले की पुलिस ने एक अजीबोगरीब दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जिससे एक बड़े ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ। वहीं पूछताछ में लड़की ने जो कहानी बताई, वह काफी दिलचस्प, लेकिन चौंकाने वाली निकली। क्योंकि लड़की ने एक पुलिस वाले को भी अपना शिकार बनाया था। उसने खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर पुलिस वाले से सोशल मीडिया पर दोस्ती की और शादी करके उसे लाखों रुपये का चूना लगाया। उससे गहने भी लूट लिए, जबकि लड़की पहले से शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं। पूछताछ में महिला ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए।

यह भी पढ़ें: देवरिया नरसंहार की कहानी, मुख्य आरोपी की जुबानी; प्रेमचंद यादव का ड्राइवर बोला- बौखला गया था

---विज्ञापन---

2016 में पुलिस वाले से मिली थी लड़की

नजीराबाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की। खुशीपुरा कचहरी के पास कानपुर-झांसी मार्ग की रहने वाली लड़की कभी शिवांगी सिसोदिया, कभी पिंकी गौतम, कभी सविता शास्त्री बनकर लोगों को चूना लगा रही थी। इस समय वह कानपुर के रंजीत नगर के एकता अपार्टमेंट में रह रही थी। वहीं ठगी का ताजा मामला एक पुलिस कर्मी से जुड़ा है, जिससे वह 2016 में सोशल मीडिया पर मिली थी। उसने पुलिस कर्मी को बताया कि वह इनकम टैक्स ऑफिसर है। उसकी पोस्टिंग चंडीगढ़ में थी, लेकिन हाल में उसका लखनऊ ट्रांसफर हो गया था। उसके पिता IPS अमन सिंह गौतम हैं।

यह भी पढ़ें: मुझे माफ कीजिए…तेलंगाना के CM की बेटी ने क्यों मांगी माफी? गृहमंत्री ने मारा था गार्ड को थप्पड़

---विज्ञापन---

फरवरी 2021 में की पुलिस कर्मी से शादी

आरोपी लड़की ने पुलिस को बताया कि 2017 में वह कानपुर में श्यामनगर स्थित होटल में पुलिस वाले से मिली थी। उसने उससे शादी करने का प्रस्ताव दिया। इस दौरान वह मदन नामक युवक और एक अन्य लड़की को अपने साथ पुलिस वाले से मिलाने के लिए ले गई थी। उसने दोनों को भाई-भाभी बताया था। शादी की बात फाइनल हो गई। 10 फरवरी 2021 को दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद उसने पुलिस वाले से कार मांगी, जिसके बदले में उसने उससे बुकिंग के लिए 8 लाख रुपए दे लिए। लड़की ने बताया कि उसने गाड़ी किराए पर ले ली और जब पुलिस वाले ने उससे पैसों के बारे में पूछता तो बहाना बना दिया।

यह भी पढ़ें: इंदौर-भोपाल वंदे भारत को लेकर ताजा अपडेट; रेलवे ने ट्रेन का रूट बढ़ाया, नया टाइम टेबल लागू हुआ

प्रेमी को भाई बनाकर पति से मिलवाया

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता पति ने बताया कि उसका ट्रांसफर हो गया था। एक दिन वह घर आया तो उसे पत्नी के साथ एक अन्य युवक मिला, जिसे उसने अपना भाई बताया। इसके बाद अकसर वह युवक घर आने लगा। शक होने पर उसने जांच पड़ताल कराई तो युवक झांसी के कस्बे मऊरानीपुर का सोनू निकला, जो उसकी पत्नी का प्रेमी भी है। उसे वह शादी में फोटोग्राफर बनाकर भी लाई थी। पड़ताल में यह भी पता लगा कि उसकी पत्नी का असली नाम सविता देवी है। वह पहले भी शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं। वह नसबंदी करा चुकी है, ताकि और बच्चे न हों। इनकम टैक्स के फर्जी प्रमाण पत्र और ट्रॉफी भी मिले।

शिकायतकर्ता पति ने बताया कि सभी सबूत इकट्ठे करने के बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सविता को गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 10, 2023 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें