---विज्ञापन---

कानपुर जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, सरकार पर लगाया ये आरोप

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दावा किया है कि पार्टी विधायक इरफान सोलंकी निर्दोष हैं। उन्हें आपराधिक मामलों में झूठा फंसाया गया है। अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस ने सोलंकी के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किएहैं। उन्हें फंसाने के […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 20, 2022 15:42
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दावा किया है कि पार्टी विधायक इरफान सोलंकी निर्दोष हैं। उन्हें आपराधिक मामलों में झूठा फंसाया गया है। अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस ने सोलंकी के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किएहैं। उन्हें फंसाने के लिए फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया।

और पढ़िए – अमरावती फार्मासिस्ट मर्डर केस में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, कहा- पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर कट्टरपंथियों ने की हत्या

---विज्ञापन---

इरफान की फरारी को सही ठहराया

इस दौरान सपा प्रमुख ने विधायक इरफान सोलंकी के फरार होने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि अगर वह भागे नहीं होते तो पुलिस वही करती जो हिरासत में मारे गए बलवंत सिंह और एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के साथ किया। कानपुर जिला कारागार में पार्टी विधायक से मुलाकात करने के बाद अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि यह सपा विधायकों और उनके नेताओं को आपराधिक मामलों में फंसाने की भाजपा सरकार की सोची समझी साजिश है।

अंग्रेजी हुकूमत से की सरकार की तुलना

उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार की अगला चुनाव जीतने के लिए विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे धकेलने की योजना है। उन्होंने कहा कि इन्होंने तो अंग्रेजों को भी बहुत पीछे छोड़ दिया है। सपा प्रमुख ने कहा कि महंगाई और सड़कों की हालत जैसी वास्तविक समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए हमारे नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। अगर विधायक ही फंसे रहेंगे तो समस्याओं के खिलाफ आवाज कैसे उठाएंगे?

और पढ़िए –इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बवाल के बाद रजिस्ट्रार ने जारी किया नोटिस

जेल में आधा घंटे तक की मुलाकात

अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि समय हमेशा बदलता रहता है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश कानपुर जेल में सोलंकी के साथ करीब आधा घंटे तक रहे। उन्होंने कहा कि उन्होंने सपा विधायक को आश्वासन दिया है कि पार्टी उनके साथ है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी।

…तो सपा सड़कों पर करेगी आंदोलन

विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात के बाद जेल के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सपा आंदोलन भी करेगी और सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि क्या कचरा हटा दिया गया है? नालियों की सफाई की? क्या गंगा साफ हो गई है? मवेशी अभी भी घूम रहे हैं। कितने लोगों को रोजगार मिला। फर्रुखाबाद में अग्निवीर भर्ती के लिए आए 1.25 लाख लोगों में से अब तक 200 को भी नौकरी नहीं मिली है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 20, 2022 12:02 PM
संबंधित खबरें