UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) में सोमवार को हुए बवाल, पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी के बाद विवि प्रशासन ने मंगलवार के लिए विवि को बंद रखने का फैसला लिया है। विवि रजिस्ट्रार (कुलसचिव) की ओर से इसके लिए नोटिस जारी किया है। विवि ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
देर शाम जारी हुआ नोटिस
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोमवार देर शाम विवि के कुलसचिव (रजिस्ट्रार) की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि विवि में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। इसके मद्देनजर इलाहाबाद विश्वविद्यालय कल (मंगलवार) बंद रहेगा। अज्ञात तत्वों ने विश्वविद्यालय के गेट का ताला तोड़ दिया। इसके परिणामस्वरूप उनके और गार्डों के बीच हिंसा हुई।
Uttar Pradesh | Allahabad University will remain closed tomorrow, in wake of today's incident, wherein unknown elements broke open the locks of the university gates which resulted in violence between them and the guards: Registrar, University of Allahabad pic.twitter.com/KQlPnYzHU6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 19, 2022
---विज्ञापन---
छात्रनेता और गार्डों विवाद के बाद हुआ बवाल
बता दें कि सोमवार को एक पूर्व छात्रनेता विवि परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे थे। तभी विवि के गार्डों ने उन्हें रोक दिया। इसी बात को लेकर छात्रनेता और गार्डों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि गार्डों ने फायरिंग कर दी। लाठी से हमले में छात्रनेता के सिर में भी चोटें आना बताया जा रहा है। इसके बाद विवि में हड़कंप मच गया।
कारें तोड़ीं, बाइकों में लगाई आग
गुस्साएं छात्रों ने विवि परिसर में तोड़फोड़ कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं छात्रों ने परिसर में खड़ी दो बाइकों में आग भी लगा दी। सूचना पर भारी संख्या में फोर्स, जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त प्रयागराज मौके पर पहुंचे। छात्रों ने गार्डों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसी क्रम में देर शाम विवि की ओर से ये नोटिस जारी किया गया है।