---विज्ञापन---

Uttar Pradesh: दारोगा की पिस्टल से घायल महिला की मौत, पासपोर्ट सत्यापन के लिए गई थी कोतवाली

महिला इशारत जहां अपने बेटे के साथ 8 दिसंबर को पासपोर्ट के सत्यापन के लिए कोतवाली गई थी। इसी दौरान दारोगा की पिस्टस से उसे गोली लग गई।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 14, 2023 10:52
Share :
Aligarh Woman dies

Uttar Pradesh Crime News : उत्तर प्रदेश में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोतवाली के अंदर ही एक दारोगा की पिस्टल से गोली चली और महिला के सिर पर जा घुसी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। करीब 6 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ती हुई महिला ने दम तोड़ दिया है। इस मामले में आरोपी दारोगा अभी भी फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

यह घटना अलीगढ़ जिले की ऊपरकोट कोतवाली की है। महिला इशारत जहां अपने बेटे के साथ 8 दिसंबर को पासपोर्ट के सत्यापन के लिए कोतवाली गई थी। दोपहर करीब 2.50 बजे का समय था और वह महिला कुछ देर तक कोतवाली में ही खड़ी रही। इस दौरान एक पुलिस कर्मी आया और उसने दारोगा मनोज शर्मा को एक पिस्टल थमाई। इसके बाद दारोगा पिस्टल को साफ कर रहा था, तभी गलती से फायर हो गई।

यह भी पढ़ें : सावधान! 60 रुपए के चक्कर में गंवाए 16 लाख

लापरवाही से पिस्टल थमाने वाले मुंशी गिरफ्तार

दारोगा की पिस्टल से निकली गोली कोतवाली में खड़ी महिला को जा लगी है, जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पास के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया और गुरुवार की रात को उसकी मौत हो गई है। महिला की मौत के बाद उसके घर वाले अस्पताल पहुंच गए हैं। घटना के बाद दारोगा फरार चल रहा है, जबकि उसे लापरवाही में पिस्टल देने वाले पुलिसकर्मी यानी मुंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दारोगा पर 20 हजार का इनाम घोषित

पुलिस की टीम दारोगा मनोज शर्मा की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। फरार दारोगा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है और साथ ही उसकी गिरफ्तार पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी सुदीप के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस बीच एसपी कलानिधि नैथानी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

First published on: Dec 14, 2023 08:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें