---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘नहीं खाते कमीशन तो खा लें सरयू मैया की कसम’, भाजपा विधायक से वर्कर्स की अजब गजब मांग

उत्तर प्रदेश के हरैया विधानसभा के विधायक अजय सिंह इस समय अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, विधायक से उनके ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अजबो-गरीब मांग की है। बस्ती से वसीम अहमद की रिपोर्ट....

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 6, 2025 15:33
Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति का मुद्दा फिर से चर्चा में है। दरअसल, यूपी के एक भाजपा विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता विधायक से अजबो-गरीब मांग करते दिख रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने विधायक से कहा कि ‘अगर आप किसी भी काम में कमीशन नहीं खाते हैं तो सरयू मैया का जल उठाकर कसम खा लें।’ अब इस वीडियो को लेकर नया धमासान शुरू हो गया है।

आखिर क्या है पूरा मामला?

ये सारा मामला दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के अशोकपुर से भुअरिया तक संपर्क मार्ग से जुड़ा हुआ है। जिसका निर्माण भाजपा से हरैया विधानसभा सीट के विधायक अजय सिंह के प्रयास से लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। इस सड़क की गुणवत्ता को लेकर बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि विधायक ने कमीशन लेकर सड़क बनाने का ठेका दिया है। इस पोस्ट को देखकर विधायक अजय सिंह आग बबूला हो गए और खुद सोशल मीडिया पर आकर अपने ही कार्यकर्ताओं को भला-बुरा कहने लगे।

---विज्ञापन---

<>

विधायक ने किस पर लगाया आरोप

इसके साथ ही विधायक अजय सिंह ने मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह और भाजपा कार्यकर्ता वीरू सिंह पर आरोप लगाया कि इन लोगों ने कभी उनके अच्छे कामों की सराहना नहीं की। मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह को टारगेट करते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से कई बार उनकी मदद की है। यहां तक कि मैंने उन्हें उधर पैसे भी दिए हैं। इसके बावजूद उन्होंने ना तो मेरा पैसा वापस किया और ना ही कभी मेरे अच्छे काम की तारीफ की।

---विज्ञापन---

कसम खाने सरयू नदी पहुंचे विधायक

इसके अलावा विधायक ने सोशल मीडिया पर अपने कार्यकर्ताओं के आरोपों का जवाब देते हुए उपरोक्त सड़क की जांच करने खुद पहुंच गए। जहां उनके साथ वह ठेकेदार भी मौजूद था जो सड़क का निर्माण कर रहा है। विधायक अजय सिंह ने ठेकेदार पप्पू ओझा का पक्ष लेते हुए कहा कि यह मेरे साथ खड़े हैं और यह खुद बताएं कि इन्होंने मुझे कितना कमीशन दिया है। मैं इनको सरयू नदी के पास ले जा रहा हूं। वहां मैं कसम भी खाऊंगा। भाजपा विधायक अजय सिंह ने मौके पर ही खड़े होकर सड़क निर्माण की कमियों को ठीक करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की भी बात कही है।

क्या बोले देवेंद्र सिंह?

वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह ने भाजपा विधायक अजय सिंह के आरोप का जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने कहा कि विधायक के आरोप पूरी तरह से गलत हैं। विधायक को मोतियाबिंद की परेशानी है और वह अपना चेकअप करवा लें। उन्होंने उनके विषय में कोई आपत्तिजनक पोस्ट किया है या नहीं। देवेंद्र ने विधायक को चेताया कि थाने में और विकास कार्यों को लेकर कराए गए कार्यों में क्या चल रहा है, यह जनता को पता है। अगर जनता से कोई गलती हुई है तो आने वाले चुनाव में वह उसे ठीक भी करना जानती है।

यह भी पढ़ें: होटल में छात्रा संग इस हालत में मिला प्राइवेट स्कूल का शिक्षक, अलीगढ़ का केस

विधायक पर भड़के सुनील सिंह

वहीं विधायक के आरोपों का जवाब देते हुए मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह जगत बली ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी। सुनील सिंह ने विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि अगर विधायक अजय सिंह के अंदर सरयू मैया का जल उठाकर कसम खाने के लिए किसी भी कार्य में कमीशन नहीं खाते हैं, जबकि पूरा जिला और प्रदेश जानता है कि विधायक अजय सिंह किसी भी काम को मैनेज कर लाते हैं और फिर कमीशन लेकर उसे बेच देते हैं। वही विधायक के व्यक्तिगत आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने विधायक के कहने पर दो लाख रुपए खर्च किए और उसे आज तक उन्होंने नहीं दिया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: May 06, 2025 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें