बाराबंकी में फिर एक बार बेवफा पत्नी की धोखाधड़ी सामने आई है। आरोपी महिला एक करोड़ के जेवर लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। वहीं, दोनों बच्चों के साथ कोतवाली नगर पहुंचकर दादी ने अपनी बहू और उसके प्रेमी पर मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी बहू अपने बच्चों को घर में सोता छोड़ सुबह घर से मंदिर जाने के बहाने निकली थी। पति अमित की लगभग आठ महीने पहले ब्लड कैसर के चलते हो मौत चुकी है। आरोपी बहू के भाई को प्रेमी ने पीछा करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। आरोपी महिला की सास की तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस आरोपी बहू और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। यह पूरी घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत छाया चौराहे की है।
क्या है पूरा मामला?
आरोपी महिला सर्राफा व्यापारी के साथ अपने 2 बच्चों के साथ रहती थी। 8 महीने पहले उसके पति की ब्लड कैंसर से मौत हो गई। परिवार की सारी जिम्मेदारी बेटे की मौत के बाद उसकी मां उठा रही थी। दादी की तहरीर के मुताबिक, उसकी बहू के अन्य शख्स के साथ सबंध थे। मृतक का बड़ा बेटा बीमारी के चलते दुकान पर कम रहता था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी बहू ने सारे कीमती गहने चोरी कर अपने प्रेमी को देकर उसके साथ फरार हो गई। इस बात का खुलासा दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला था।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पीड़ित ने बताया कि उनकी बहू पूजा का बोलकर सुबह निकल गई थी, जिसके बाद वो वापस नहीं आई। जब काफी इंतजार किया तो बहू के भाई ने कॉल किया, लेकिन उसके प्रेमी ने धमकी दी कि अगर कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की तो जान से मार दिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में बारिश ने खोली प्राधिकरण के दावों की पोल, पानी में फंसी एंबुलेंस