बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यूपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के टीचर मोहित पर लगा है। दोनों, अजय और मोहित, सहारनपुर में तैनात थे। दरअसल, कुछ दिन पहले क्रिकेट खेलने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
#baghpatpolice
दिनांक 29.6.25 को ग्राम सुनहैडा में अजय पुत्र महावीर की गोली मारकर हत्या करने वाले अभियुक्त मोहित पुत्र रणवी को थाना खेकडा पुलिस द्वारा सुनहैडा के जंगल से बाद पुलिस मुठभेड़ घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में SP बागपत द्वारा दी गई बाइट@Uppolice pic.twitter.com/Upb3dY6fps---विज्ञापन---— Baghpat Police (@baghpatpolice) June 30, 2025
कब का है मामला?
घटना बीती रात की है जब सुन्हैड़ा गांव में हेड कॉन्स्टेबल अजय को गोली मार दी गई। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़े आधिकारियों ने जांच के आदेश दिए। मंगलवार सुबह सुन्हैड़ा गांव के जंगल में पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें आरोपी गोली लगने के बाद घायल हो गया।
सहारनपुर में तैनात सिपाही अजय कुमार छुट्टी पर अपने गांव बागपत आए थे सरकारी स्कूल के अध्यापक मोहित ने रास्ते में सिपाही अजय को गोली मारकर हत्या कर दी
खाकी का कोई डर नहीं है
कहाँ हैं खाकी हनक । pic.twitter.com/CWWxU3fjYW— Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) June 30, 2025
घटनास्थल से तमंचा बरामद
इस मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी। घायल आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पास से घटना में तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) बागपत सूरज कुमार राय के मुताबिक, आरोपी ने हेड कॉन्स्टेबल अजय की जानबूझकर हत्या की थी और अब उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपी को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया है। उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है। इसके अलावा एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल, कानूनी प्रक्रिया जारी है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।
क्या है पूरा मामला?
बागपत में एक टीचर और हेड कॉन्स्टेबल की रविवार दोपहर खेलने के दौरान झगड़ा हो गया था। दोनों में बात इतनी बढ़ गई थी कि सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ कमेंट तक कर डाले। इस बात से टीचर इतना चिड़ गया था कि उसने कॉन्स्टेबल को मारने का प्लान बनाया। रविवार रात को जब कॉन्स्टेबल घर आ रहा था, तब रास्ते में टीचर ने फायरिंग कर दी। आसपास के लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तो मौके पर आरोपी भाग गया। हेड कॉन्स्टेबल को अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी तबतक मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- नोएडा में 2 लाख वाहनों नहीं मिलेगा डीजल और पेट्रोल, दिल्ली में भी नहीं मिलेगी एंट्री