UP News: उत्तर प्रदेश (Uttarakhand) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में गुरुवार को आयकर विभाग (Income Tax Raid) की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग की कई टीमों ने उत्तराखंड के देहरादून में 11 और ऋषिकेश में 6 स्थानों पर एक साथ छापा मारा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भी कई कई बड़े कारोबारियों के घर और ठिकानों पर विभाग ने कार्रवाई की है।
Uttar Pradesh | Income Tax raids on some businessmen in Saharanpur underway. Raids underway on the premises of jeweller Naveen Mittal, honey producer Mukesh Mehta and hardware businessmen Rajesh Bhatia. Details awaited. pic.twitter.com/GD6JvaWhMQ
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 24, 2022
उत्तराखंड में 17 ठिकानों पर छापा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक देहरादून और ऋषिकेश में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जारी है। इसमें देहरादून में 11 और ऋषिकेश में 6 जगहों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार इन कारोबारियों पर संपत्तियों और जमीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़े मामलों में छापेमारी की जा रही है। विभाग की ओर से कार्रवाई अभी जारी है।
सहारनपुर के ये कारोबारी रडार पर
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भी कई कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। सूचना के मुताबिक यहां जौहरी नवीन मित्तल, शहद निर्माता मुकेश मेहता और हार्डवेयर व्यवसायी राजेश भाटिया के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इन कारोबारियों के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा दिल्ली के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।
Uttarakhand | Income Tax raids underway in Dehradun and Rishikesh. Raids are being done simultaneously at 11 places in Dehradun and 6 places in Rishikesh.
Premises of a few property businessmen and those related to buying & selling of land being raided. Details awaited. pic.twitter.com/fIgr8ALg66
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 24, 2022
नोएडा में हुई थी बड़ी कार्रवाई
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयकर विभाग की टीमों ने गाजियाबाद में भी तीन व्यापारियों और एक सराफा कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई की है। बताया गया है कि यहां भी करोड़ों रुपयों का हेरफेर हुआ है। बता दें कि कुछ सप्ताह पहले ही नोएडा के सेक्टर-63 में एक गारमेंट्स एक्सपोर्टर के यहां भी छापेमारी की गई थी। सेक्टर 63 समेत उनके कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई हुई थी।