---विज्ञापन---

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के समारोह के लिए 10 करोड़ से अधिक लोगों को जाएगा आमत्रंण : विहिप

More Than 10 Crore People Be Invited: विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को भगवान राम अपने घर पर विराजेंगे। इस कार्यक्रम को देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया देखे इसके लिए हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं।  योजनाबध्य तरीके कार्यक्रम की योजना बनाई जा रही है।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Nov 13, 2023 22:46
Share :

More Than 10 Crore People Be Invited: अयोध्या में बना रहे राम मंदिर को लेकर देश स्तर पर जोरों शोरों से तैयारी चल रही है। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और अलौकिक बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने हर्षोउल्लास के साथ तैयारियां कर रहा है।  आपको बता दें अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की गई है। विश्व हिंदू परिषद देश-विदेश से लगभग 10 करोड़ से अधिक परिवारों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगा।

इस दिन अयोध्या में बना रहे रामलला के मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसको लेकर तैयारियां अभी से जोरों शोरों से शुरू हो गई है। कई हिंदू संगठन इसके लिए काम कर रहे हैं लोगों को घर-घर जाकर पाती बांटने की भी तैयारी है। और इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बुलाकर कार्यक्रम को भव्य और अलौकिक बनाने का जिम्मा अब विश्व हिंदू परिषद में भी उठा लिया है।

---विज्ञापन---

10 करोड़ से अधिक लोगों को जाएगा आमत्रंण

देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक इस कार्यक्रम की धूम और धमक पहुंचे इसकी तैयारी विश्व हिंदू परिषद कर रहा है इसके एवरेज में विश्व हिंदू परिषद देश-विदेश से लगभग 10 करोड़ से अधिक परिवारों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगा।

यह भी पढ़े: टोने- टोटके करती थी महिला, डायन होने के शक में पीट कर मार डाला, आरोपी बोला-नशे में था मैं

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: पत्नी के होते हुए गैर महिला संग लिव इन में रहना सही या गलत, पढ़ें पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का फैसला

विदेशों में रह रहे हिंदू परिवारों को भी किया जाएगा आमंत्रित

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को भगवान राम अपने घर पर विराजेंगे। इस कार्यक्रम को देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया देखे इसके लिए हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं।  योजनाबध्य तरीके कार्यक्रम की योजना बनाई जा रही है वहीं 5 नवंबर को राम जन्मभूमि मंदिर से अक्षत कलश देश भर में भेजा जा चुका है।

वहीं अब हमारा संगठन देशभर के विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक लोगों के घर जा जाकर उन्हें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करेगा। साथ ही विदेशों में रहने वाले हिंदुओं को भी कार्यक्रम से जोड़ने के लिए उनसे भी संपर्क किया जाएगा। उनको भी आमंत्रित किया जायेगा ताकि वह भी गौरवशाली पल के साक्षी बन सके आमंत्रण के साथ में सभी परिवारों को मंदिर से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी जाएगी और भगवान राम और उनके मंदिर की एक तस्वीर भी उन्हें भेंट की जाएगी।

HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Nov 13, 2023 10:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें