Husband Gave Triple Talaq To Wife : सरकार के कानून बनाने के बाद भी तीन तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे है। यूपी के बलिया जिले में पति ने फोन पर पत्नी को तलाक दे दिया। युवक अपनी पत्नी पर मायके से रुपए लाने का दबाव बनाता था। महिला के द्वारा मायके से पैसे न लाने पर युवक मारपीट करता, तो कभी आधी रात को घर से निकाल देता था। कुछ दिन पहले युवक को कुवैत जाना था। जिसके लिए युवक ने पत्नी से मायके से रुपए लाने को कहा। रुपए लाने से जब पत्नी ने इंकार कर दिया, तो पहले युवक ने पहले महिला के साथ मारपीट की और तीन तलाक का फरमान सुना दिया। और घर से निकाल दिया। पति से परेशान होकर महिला ने नजदीकी थाने में पति समेत नौ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
मायके से रुपए न लाने पर करता था मारपीट
मामला बलिया के सिकंदरपुर थाने के पास गांव का है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह दो साल पहले मुस्लिम रीति रिवाज से गौशुल आजम से हुई थी। शादी के तुरंत बाद से ससुरालजन मायके से दहेज न लाने की मांग करने लगे। पति मायके से रुपए लाने का दबाव बनाता था। मायके से पैसे न लाने पर उसके साथ मारपीट करता था। आधी रात में घर से निकाल देता था। महिला ने पुलिस को बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह चाह कर भी मायके से पैसे नहीं ला सकती है।
कुछ दिन पहले उसके पति को कुवैत जाना था, तो उसने शबनम से रुपए लाने को कहा, शबनम ने मायके से रुपए लाने से इनकार कर दिया। तो पति ने मार-पीट की। और कुवैत चला गया। उसके बाद महिला भी अपने मायके आ गई। महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले पति कुवैत से वापस आया था। और फोन पर दोबारा दहेज लाने के लिए दबाव बनाने लगा। शबनम ने जब मायके से पैसे लाने से इंकार कर दिया, तो उसे फोन पर ही तलाक दे दिया।
यह भी पढ़े: नाटकबाज पत्नी! श्मशान आई, कफन हटाकर पति के चेहरे के साथ सेल्फी ली वीडियो बनाई और चली गई
यह भी पढ़े: 3 साल की बेटी को फंदे पर लटकाया और खुद भी लगा ली फांसी, क्यों पति-पत्नी सुसाइड करने को मजबूर हुए?
पति समेत नौ लोगों पर दर्ज कराया केस
पति से परेशान होकर महिला ने पति समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। थाना एसएचओ ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। मामले जांच की जा रही है। इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नही हुई। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।