---विज्ञापन---

नाटकबाज पत्नी! श्मशान आई, कफन हटाकर पति के चेहरे के साथ सेल्फी ली वीडियो बनाई और चली गई

Wife Reached Crematorium: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पति से मिलने पत्नी पुलिस के साथ श्मशान घाट पहुंच गई। पति की चिता से लकड़ी हटाकर सेल्फी ली और वीडियो बनाया फिर वहां से चली गई।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Feb 1, 2024 19:03
Share :

Wife Reached Crematorium: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पति की मौत की खबर सुनते ही महिला पुलिस को लेकर श्मशान घाट पहुंच गई। दरअसल मामला बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र का है। जहां गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार के लिए परिजन युवक को शमशान घाट ले गए थे। इसी बीच कंट्रोल रूम में पुलिस को एक महिला का फोन आया कि मेरे पति की मौत हो गई है, मेरे ससुरालवाले पति के अंतिम दर्शन भी नही करने दे रहे है। महिला ने पति से आखिरी बार मिलने को कहा। महिला की सूचना पर दो चौकी प्रभारी उसको लेकर श्मशान घाट पहुंचे। श्मशान घाट पहुंचकर महिला ने युवक की चिता से लकड़ी हटाकर कफन खोलकर युवक के साथ सेल्फी ली और वीडियो बनाया।

युवक ने एक माह पहले आत्महत्या का किया था प्रयास

जानकारी के अनुसार बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र में मृत युवक अपने परिवार के साथ रहता था। मृतक का एक भाई सरकारी विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। परिजन ने पुलिस को बताया कि मृत युवक ने करीब एक माह पहले फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। आत्महत्या के प्रयास के दौरान उसके गले की नस खिच गई थी। जिस पर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने एक महिने में आराम की बात बोलकर युवक को घर पर आराम करने को कहा था। कल गुरुवार सुबह युवक को गर्दन में दर्द की समस्या हुई और उसकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार के लिए परिजन युवक को कुआनो नदी के मूड़घाट ले गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: 3 साल की बेटी को फंदे पर लटकाया और खुद भी लगा ली फांसी, क्यों पति-पत्नी सुसाइड करने को मजबूर हुए?

यह भी पढ़े: Chhath Puja Special: घाटों पर सेल्फी के लिए फोन न उठाना, वरना पड़ेगा पछताना

---विज्ञापन---

महिला अचानक श्मशान घाट पहुंची

मृत युवक के परिजन श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। तभी वहां पर रोते बिलखते एक महिला पुलिसवालों के साथ अचानक से आई और खुद को मृत युवक की पत्नी बताने लगी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने और मृत युवक ने काफी समय पहले प्रेम विवाह किया था। वह दोनों बड़ेवन में किराए के मकान में रहते थे। महिला ने बताया कि उसका पति उसको कुछ दिन पहले अपने घर भी ले गया था। लेकिन परिवारवालों ने उसे घर से निकाल दिया। जिसके चलते घर में विवाद भी हुआ था। जिसकी वजह से युवक ने एक माह पहले आत्महत्या का प्रयास भी किया था।

(mrbonespumpkinpatch)

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 17, 2023 06:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें