UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर मंदिर परिसर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान सीएम ने करीब 700 फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जनता दरबार में आए जमीनों पर अवैध कब्जों के मामलों को देख सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी अपराधी, जमीनों पर अवैध कब्जे करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
गोरखपुर मंदिर परिसर में पहुंचे फरियादी
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी इस वक्त गोरखपुर के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। बुधवार को उनके निर्देश पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में स्थित महंत दिग्विजयवाथ स्मृति सभागार में जनता दरबार लगाया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रांगण में कुर्सियां लगाकर जनता को बैठाया। इसके बाद सीएम एक-एक करके खुद सभी के पास पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः IPS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर तबादले; 15 IPS किए इधर से उधर
अधिकारियों को निर्देश, कोई अपराधी न बचे
कई घंटों तक चले जनता दरबार में सीएम योगी ने कुल 700 लोगों की फरियादें सुनीं। सीएम ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा। फरियादियों की ओर से मिले प्रार्थना पत्रों को सभी संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी अपराधी को छोड़ा न जाए। अवैध कब्जों को तत्काल छुड़ाया जाए।
महिलाओं ने की जमीनों पर अवैध कब्जे की समस्या
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सीएम के जनता दरबार में ज्यादातर महिलाएं समस्या लेकर पहुंचीं। इनमें से भी ज्यादातर महिलाओं की समस्या उनके घरों और जमीनों पर अवैध कब्जे की थीं, जिसे सीएम ने तत्काल समाधान के साथ अधिकारियों को भेज दिया है। सीएम ने सभी से कहा कि किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निर्देश
बताया गया है कि सीएम के जनता दरबार में कई फरियादी ऐसे भी पहुंचे, जिनके परिवार से कोई न कोई बीमार या फिर किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। ऐसे में सीएम ने सभी के प्रार्थना पत्रों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए भेजा है। निर्देश दिए हैं कि पीड़ितों को हर हाल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। साथ ही सीएम ने प्रदेश के दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए एक योजना पर कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।