---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने किया बड़ा ऐलान, दनकौर में बनेगा इंडोर स्टेडियम

Greater Noida News: केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने गुरुवार को दनकौर स्थित किसान इंटर कॉलेज से बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कॉलेज में इनडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। यह स्टेडियम 2 करोड़ की लागत में बनकर तैयार होगा।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 22, 2025 22:25
RLD Chief Jayant Choudhary, Greater Noida News, जयंत चौधरी, ग्रेटर नोएडा न्यूज
ग्रेटर नोएडा से जयंत चौधरी ने किया बड़ा ऐलान

Greater Noida News: केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित किसान इंटर कॉलेज पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया है। अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कॉलेज में 2 करोड़ रुपये की लागत से इनडोर स्टेडियम बनवाने की घोषणा की है।

निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का आश्वासन

गुरुवार को केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री जयंत चौधरी हाथरस से यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली जा रहे थे। एक्सप्रेसवे से उतरते समय रालोद जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कॉलेज पहुंचने पर जयंत ने स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम से क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

---विज्ञापन---

दनकौर से रहा पुराना नाता

जयंत चौधरी ने कहा कि दनकौर से उनके दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का पुराना नाता रहा है। कॉलेज के प्रबंधक सुबोध पहलवान और प्रधानाचार्य मनोज नागर ने इस पहल के लिए जयंत का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत दौला, महेश आर्य, इंद्रवीर भाटी समेत अन्य नेता और सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे। जयंत ने भविष्य में भी कॉलेज के विकास के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

19 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प

इसके बाद केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी हाथरस पहुंचे। इस मौके पर मुरसान में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका जोशीला स्वागत किया। उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत बनाने के निर्देश दिए। जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित में लगातार काम कर रही है। अमृत भारत योजना के तहत प्रदेश के 19 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया गया है।

---विज्ञापन---
First published on: May 22, 2025 10:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें