उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रविवार को एक बहुत ही दर्दनाक घटना घटी है। यहां करंट से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक नन्हा लड़का अचानक पंखे की चपेट में आ गया और इसके बाद उसे बचाने की कोशिा में उसके छोटे भाई-बहन के साथ एक बड़ी बहन की भी जान चली गई। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है, वहीं स्थानीय पुलिस भी मौके का मुआयना करने के बाद आगे की छानबीन में जुटी हुई है।
बच्चों को घर छोड़कर खेत में गया था लालमन खेड़ा का दंपति
वाकया जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव लालमन खेड़ा का है। मिली जानकारी के अनुसार गांव का किसान वीरेंद्र कुमार पासी और उसकी पत्नी धान की कटाई के लिए खेत में गए हुए थे, पीछे से दंपति के दो बेटे और दो बेटियां करंट की चपेट में आने से मारे गए। पड़ोस की एक महिला ने घर में बच्चों को पड़े देखा तो उसने खेत में जाकर वीरेंद्र को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद जब वीरेंद्र और उसकी पत्नी घर वापस आए तो चारों बच्चे दम तोड़ चुके थे। उधर, इस बारे में सूचना पाकर बारासगवर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक! 9 महीने की मासूम और मां को लगा हाई-वोल्टेज करंट, दोनों की मौके पर ही मौत, मामले में जांच शुरू
पुलिस को वीरेंद्र ने बताया कि उसके मयंक (9), बेटी हिमांशी (8), हिमांशु (6) और मांशी (4) चारों बच्चे गांव के ही प्राइमरी स्कूल में चौथी, तीसरी और दूसरी कक्षा में पढ़ते थे। रविवार को जब वो खेत में गए हुए थे तो पीछे से बड़ा बेटा स्टैंड फैन लगाकर कुछ काम कर रहा था। अचानक उसका हाथ पंखे से लगा, जिसमें करंट दौड़ रहा था। इसके बाद हिमांशी, हिमांक और मानसी उसे बचाने के लिए दौड़े तो एक-एक करके वो भी करंट की चपेट में आ गए। सूचना पाकर जब वो घर पहुंचे तो चारों बच्चे और उनके ऊपर पंखा गिरा हुआ था। इससे पहले कि अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई कोशिश की जाती, चारों की सांसें थम गई।
यह भी पढ़ें: टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने में अभी लग सकते हैं 4-5 दिन, हर-पल बढ़ रही घरवालों की टेंशन