Agra News Pakistan Attack Taj Mahal: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच युद्ध का माहौल बन गया है। भारत की ओर से पाक में मिसाइलें दागी गईं और पाक में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर खबर आ रही है पाकिस्तान ने भारत की शान ताजमहल पर हमला कर दिया है। इस भ्रामक खबर के बाद से ही सनसनी मच गई लेकिन आगरा पुलिस ने स्पष्ट किया कि जनपद आगरा में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। इस अफवाह के बाद सेंसेटिव जोन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
पाकिस्तान ने ताजहमल पर किया हमला!
भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह वायरल हो गया है। वीडियो में ताजमहल से आग की लपटें उठती नजर आ रही हैं। सुरक्षाकर्मी आग को बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बड़े-बड़े शब्दों में कैप्शन भी लिखा है कि- पाकिस्तान का हमला।
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Hike: भारत-पाक तनाव के बीच पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, जानें 4 महानगरों के रेट
क्या है वीडियो की सच्चाई?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है। दरअसल ये एक फेक वीडियो है जिस पर फेक की स्टेंप भी नजर आ रही है। ऐसे में देशवासियों को इस बात से घबराने की जरूरत नहीं है। आगरा पुलिस ने स्पष्ट किया कि जनपद आगरा में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो एआई जनरेटेड/फेक है और पूरी तरह भ्रामक है।
सोशल मीडिया पर खबर आ रही है पाकिस्तान ने भारत की शान ताजमहल पर हमला कर दिया है। pic.twitter.com/QHtLZXtZlY
— Hema Sharma (@HemaSha26393590) May 12, 2025
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ FIR
आगरा पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो पूरी तरह से फेक है। इस वीडियो के माध्यम से झूठी अफवाह फैलाने वालों और पोस्ट पर नेगेटिव कमेंट करने वालों के खिलाफ विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है। ऐसी वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को भ्रमित कर रही हैं। आगरा की डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि किसी भी भ्रामक वीडियो पर न दें ध्यान, साइबर अटैक से भी रहे सावधान। किसी भी अनजाने लिंक पर न करें क्लिक, ये साइबर अटैक हो सकता है। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 या नजदीकी पुलिस से संपर्क करें।
पुलिस की आमजन से खास अपील
आगरा पुलिस ने इस वीडियो पर सख्त एक्शन लेते हुए उन लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है जो अफवाह फैला रहे हैं। वहीं पुलिस ने आमजन से खास अपील करते हुए कहा है कि इस प्रकार के फेक वीडियो को पोस्ट और फॉरवर्ड न करें। ऐसा करने से देश की शांति भंग हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान की सेटेलाइट तस्वीरें आई सामने, देखें पहले और बाद की हालत