SUV car video viral on internet in Noida: सोशल मीडिया पर आए दिन सड़कों पर स्टंट के वीडियो वायरल होते रहते हैं, एक ऐसा ही वीडियो उत्तर प्रदेश के नोएडा से आमने आया है, जिसमें बदमाशों को तेज रफ्तार एसयूवी की छत से पैसे फेंकते देखा जा सकता है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर 33-33 हजार रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है।
https://youtu.be/vioINMmneaU?si=HitU5PBsOPUXS99f
पांच गाड़ियों को किया गया जब्त
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो में दिख रहे पांच वाहनों को जब्त कर लिया है और उनमें से प्रत्येक का 33,000 रुपये का चालान भी काटा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नोएडा में तेज रफ्तार कारों की छत से नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं।
सेक्टर-37 का मामला
मामला नोएडा के सेक्टर-37 का है, बताया जा रहा है कि सभी कार सेक्टर-37 से सिटी सेंटर एरिया की ओर जा रही थीं। एसयूवी में सवार लोग हाईवे पर नोट उड़ाते हुए एक बारात में जा रहे थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस हरकत में आई। नोएडा पुलिस जब्त वाहनों की पहचान करने के बाद अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी कर रही है।
नोटों की भी जांच
अभी तक नोएडा पुलिस के द्वारा इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि बदमाशों के द्वारा उड़ाए गए नोट असली थे या नकली। बहरहाल, उड़ाए गए नोट असली हैं या नकली, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही, पुलिस अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल है।