मेरठ का सौरभ राजपूत मर्डर केस सुर्खियों में बना हुआ है। एक तरफ सौरभ था जिसने अपने परिवार के खिलाफ जाकर मुस्कान को जीवन साथी बनाया। उसी मुस्कान ने जब अपने उसी जीवन साथी के सीने में खंजर उतारा तो उसके हाथ भी नहीं कांपे। मुस्कान ने सौरभ के घरवालों की आंखों में जिंदगी भर के लिए आंसू दे दिए। मुस्कान ने लंदन से लौटे पति को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला संग मिलकर बेरहमी से मार डाला। एक तरफ सौरभ था जो 50 लाख के घर में रहता था और एक तरफ साहिल जो छोटे से कमरे में रहता है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आप भी देख लीजिए साहिल के कमरे का अंदर का नजारा।
घर में फैला था कचरा
साहिल शुक्ला के घर के अंदर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्हें देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि साहिल का घर कितना गंदा था। घर में कूड़ा फैला हुआ है। दरवाजे के पास बीयर की खाली बोतलें पड़ी हैं। जिन्हें देख आप समझ ही गए होंगे कि उसे नशे की लत बहुत ज्यादा थी।
यह भी पढ़ें: तू सावधान रहना… वो करेक्टर से खराब है, सौरभ की बहन ने बताई मुस्कान की काली करतूत
घर में आ रही थी बदबू
साहिल के घर में सारा सामान अस्त-व्यस्त था। कूड़े की वजह से बदबू आ रही थी। घर की दीवारों पर अजीब-अजीब से चित्र बने हुए थे जिन्हें देख लग रहा था कि साहिल साइको था। चित्रों में सिगरेट हाथों में लिए चित्र भी दिखाई दिए। अगर ये सभी साहिल ने बनाए हों तो वाकई वो एक अच्छा आर्टिस्ट बन सकता था। लेकिन मुस्कान नाम का उसकी लाइफ में ऐसा साया आया कि वो कत्ल के इल्जाम में जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया।
सौरभ को काटने वाले साहिल के कमरे का वीडियो आया सामने
◆ कमरे में अजीबोगरीब आकृतियां और डरावनी चीजें #SaurabhRajput #SahilShukla | Meerut Murder pic.twitter.com/zJPFDlTaVH
— News24 (@news24tvchannel) March 19, 2025
कैसे इतने घर में रहती होगी मुस्कान
एक तरफ सौरभ का 50 लाख का घर जिसमें मुस्कान रहती थी। दूसरी तरफ साहिल का छोटा सा गंदा सा कमरा दिखाई दे रहा है। ये वही कमरा है जिसमें मुस्कान साहिल के साथ रहती थी। जरा सोचिए इतने गंदे से कमरे में वो कैसे रहती होगी। मुस्कान ने जो काम किया है उससे उसके घरवाले भी शर्मिंदा हैं। उसकी मां ने खुद कहा कि उनकी बेटी ने किसी के घर के चिराग को बुझाया है इसलिए उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: सौरभ राजपूत और साहिल में क्या अंतर? एक ‘मुस्कान’ के लिए कैसे उजड़े दो परिवार