मेरठ में हुए सौरभ राजपुत मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। साथ ही मुस्कान और साहिल का एक नया रूप और वहशीपन भी देखने को मिल रहा है। पहले अपने उस पति को मौत के घाट उतार दिया जिसने उसके लिए अपना परिवार छोड़ दिया। उसके बाद अपने प्रेमी संग उसने मंदिर में शादी रचाई और निकल पड़े हनीमून ट्रिप पर। मुस्कान और साहिल के रोमांटिक वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्हें देख कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि वो एक मर्डर कर इस ट्रिप को इंजॉय कर रहे हैं। दोनों पब में भी पार्टी करते नजर आ रहे हैं तो एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम बिताते भी नजर आ रहे हैं। इन वीडियो को देख लोगों में गुस्से की लहर है। आप भी देखिए कि कैसे सौरभ का मर्डर कर और उसके शरीर के टुकड़े ड्रम में डाल मुस्कान अपने प्रेमी साहिल संग वो हनीमून को इंजॉय कर रही हैं।
मरने से तीन दिन पहले मनाया था बेटी का बर्थडे
सौरभ और मुस्कान की एक 6 साल की बेटी भी है। मरने से ठीक 3 दिन पहले यानी 28 फरवरी को सौरभ ने अपनी बेटी का बर्थडे मनाया। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सौरभ, मुस्कान और उनकी 6 साल की बेटी पीहू डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि उस औरत के दिमाग में क्या षड़यंत्र चल रहा है।
Exclusive video of Sahil Shukla’s birthday in Shimla hotel ,Muskan Rastogi ordered a cake, cut it and kissed.
All this Party was happening in Shimla after brutally murdering her husband Saurabh in Meerut.
---विज्ञापन---— The Unrealistic Guy (@GuyUnrealistic) March 21, 2025
यह भी पढ़ें: सौरभ से पहले मोहब्बत के हाथों जान गंवाने वाले 7 युवा, काम न आई कोई दुआ
पति को मारने के बाद गई प्रेमी के घर
मुस्कान जिसके लिए सौरभ ने घर-परिवार से लड़ाई की और इंटर कास्ट शादी की। उस लड़की के हाथ जरा भी नहीं कांपे जब उसने बेहोश सौरभ के सीने में खंजर भौंका। ये काम उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर किया। पहले पति के खाने में मुस्कान ने नशे की दवाई मिलाई और उसे बेहोशी की हालत में ही मार डाला। सौरभ को पता भी नहीं चला होगा कि वो इस नींद से कभी नहीं उठेगा। मुस्कान ने पहले पति का मर्डर किया और फिर उसका सिर और हाथ काटकर साहिल के घर ले गई और दोनों ने वहां रात बिताई।
बर्फबारी का आनंद लेती मुस्कान की तस्वीर, हत्या करने के बाद जब हिमाचल घूमने गए थे उस समय का बताया जा रहा फोटो,
वही डिस्को में डांस करते हुए भी साहिल शुक्ला एक वीडियो भी वायरल हो रहा है,#MuskaanRastogi #SahilShukla #MeerutCrime pic.twitter.com/Q7w2wA9et2
— Mahender Mahi (@MahendrMahii) March 21, 2025
पब में प्रेमी संग की पार्टी
पहले बेटी के बर्थडे पर पति सौरभ संग पार्टी की और फिर उसका मर्डर कर अपने प्रेमी साहिल संग पहुंची मनाली। जहां दोनों एक पब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं।
कातिल मुस्कान और साहिल का होली का वीडियो वायरल
◆ होली की मस्ती में झूमते नजर आए सौरभ के कातिल
◆ हालांकि, ये वीडियो कब का है इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई
सौरभ ने एक गलत चरित्रहीन लड़की का चुनाव किया
जल्दी ही इस लड़की और उसके प्रेमी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए… pic.twitter.com/erYi9SRj7q— Jitendra Verma (@jeetusp) March 21, 2025
दोनों की हालत को देख साफ पता लग रहा है कि वो नशे में चूर हैं। पब में पागलों की तरह डांस कर रहे साहिल और मुस्कान के चेहरे पर इस बात की शिकन भी नहीं है कि उन्होंने मर्डर किया है।
सौरभ राजपूत की हत्या के बाद मुस्कान रस्तोगी अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ जमकर होली खेली
हद है हैवानियत और बेशर्मी की #सौरभरस्तोगी #MuskanRastogi #SahilShukla pic.twitter.com/gUgUz8ZEAJ
— Jan Adarsh Bharat (@JanAdarshBhara1) March 21, 2025
किसी के बेटे को किसी के पिता को किसी के भाई को और अपने सुहाग को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया है।
यह भी पढ़ें: सौरभ राजपूत और साहिल में क्या अंतर? एक ‘मुस्कान’ के लिए कैसे उजड़े दो परिवार