---विज्ञापन---

‘क्लास में Kiss मांगी, सेक्स की डिमांड की’; नोएडा की छात्रा से 5 लड़कों ने कई बार की गंदी हरकत

Noida student misdeed case: नोएडा की एक छात्रा ने 5 लड़कों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने आरोप लगाया कि उसे क्लास में बुलाकर ये लोग गंदी हरकत करते हैं। उसके साथ मारपीट की गई। उससे किस और सेक्स की डिमांड की गई। छात्रा ने इस बाबत शिकायत भी प्रिंसिपल को की है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 17, 2023 10:20
Share :
misdeed

Noida student misdeed case: नोएडा में एक छात्रा के साथ अश्लीलता का मामला सामने आया है। छात्रा सेक्टर-100 के नामी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है। छात्रा ने आरोप लगाया कि उसकी कक्षा के 5 लड़के कई बार गंदी हरकत करते हैं। उसके साथ मारपीट भी की गई है। इस बारे में ईमेल के जरिए स्कूल प्रिंसिपल और डायरेक्टर को शिकायत दी गई है। छात्रा ने अपने साथ हुई पूरी वारदात के बारे में बताया है। लेकिन हैरानी वाली बात है कि स्कूल मैनेजमेंट की ओर से इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

यह भी पढ़ें-पायलट बनने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर, सरकार ने लाइसेंस को लेकर लिया बड़ा फैसला

---विज्ञापन---

एक रिपोर्ट के अनुसाल इस बारे में छात्रा ने पहले 9 अक्टूबर को प्रिंसिपल को ईमेल की थी। लिखा था कि एक लड़का प्रताड़ित कर रहा है। वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है। उसके साथी मुझ पर हंसते हैं। उसने हद पार कर दी है, कृपया कुछ किया जाए। ईमेल अंग्रेजी में लिखकर पीड़िता ने तीन टीचर्स और स्कूल प्रिंसिपल को भेजा था। अगले दिन उसने ये ईमेल स्कूल डायरेक्टर को किया।

ईमेल लिखने के बाद छात्रा की स्कूल में पिटाई

जिसमें लिखा कि दोपहर को आरोपी ने अपनी बेंच पर बुलाया। पास में खड़े लड़के को किस करने को कहा। बार-बार किस करने की बात उसको कही गई। लेकिन जब मैंने मना किया, तो एक लड़के के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने को कहा। जब मैं नहीं मानी और वहां से जाने लगी, तो मुझे गाली दी गई। ये लोग मेरी बॉडी को लेकर कमेंट करते हैं। मुझे धमकी देकर परेशान करते हैं। ये लोग हंसते हैं।

---विज्ञापन---

ईमेल लिखने के बाद इन लड़कों को मेरे बारे में पता लग गया। जिसके बाद मेरे साथ मारपीट की गई। इन लड़कों ने मुझे अधमरा कर दिया। स्कूल में सरेआम पीटा। पीड़िता के पिता ने भी पुलिस को शिकायत दी है। आरोप लगाया कि इन लड़कों ने बेटी को जान से मारने की धमकी दी है। पांचों लड़के नाबालिग बताए गए हैं। पुलिस स्कूल के सीसीटीवी खंगाल रही है। स्कूल को नोटिस भेज पुलिस ने मैनेजमेंट से जवाब मांगा है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 17, 2023 09:30 AM
संबंधित खबरें