Noida Authority: नोएडा में अवैध इमारतों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। सोमवार को नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने सभी विभागों की रिव्यू बैठक की है। इस दौरान सीईओ ने कहा कि अधिसूचित जमीन पर बनी इमारतों को खड़ा कर दिया गया है। इन इमारतों पर अवैध बिल्डिंग लिखा जाए। साथ ही एफआईआर दर्ज होने के बाद भी जब निर्माण नहीं रोका जा रहा है तो उसे भूमाफिया घोषित किया जाए। वहीं शहर की 20 से ज्यादा सोसायटियों में बुलडोजर चलाने की भी तैयारी की जा रही है।
लिखा जाएगा ये बिल्डिंग अवैध है
सीईओ ने कहा कि शहर में अथॉरिटी की अधिसूचित जमीन पर अवैध इमारतें खड़ी कर दी गई है। अब इन सबकी मार्किंग की जाएगी। इस पर लिखा जाएगा ये बिल्डिंग अवैध है। उन्होंने अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण कराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। सीईओ ने वर्क सर्किल ऑफिसरों को आदेश देते हुए कहा कि अवैध निर्माणाों के खिलाफ पहले किए गए एक्शन के बारे में बुकलेट बनाएं। जिन मामलों में एफआईआर दर्ज है वहां अब भी निर्माण जारी है। ऐसे में उनको भूमाफिया घोषित कराया जाए।
पुरानी ग्रुप हाउसिंग के लिए रि-डेवलपमेंट प्लान
नोएडा अथॉरिटी ने 2014 व उसके पहले अलग-अलग सेक्टर में कम ऊंचाई वाली ग्रुप हाउसिंग योजनाएं लांच की थी। इनमें सेक्टर-118 में बने समाजवादी आवास व सेक्टर-135 के ड्यूप्लेक्स मकान शामिल हैं जो बिक नहीं रहे हैं। इसके लिए नियोजन विभाग निरीक्षण कर रि-डेवलपमेंट प्लान बनाएगा। विभाग की टीम इसके साथ ही अन्य योजनाओं का भी अथॉरिटी की टीम निरीक्षण करेगी। टीम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सोसायटियों में अवैध तरीके चल रही दुकानें
अथॉरिटी के मुताबिक, 20 से ज्यादा सोसायटियों में अवैध तरीके से दुकानें बनाकर उनका संचालन किया जा रहा है। इससे वाणिज्यिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। इसकी शिकायतें नोएडा अथॉरिटी में सोसाइटी के निवासी कर रहे हैं। अब नोएडा अथॉरिटी ऐसी सोसायटियों का निरीक्षण करवाएगा। इसके साथ ही सीलिंग व अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई भी करेगा।