Noida News: नोएडा के सुपरनोवा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर रूह कांप जाएगी। कार सवार ने लोगों को टक्कर मारी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। दांतों तले अंगुली दबाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सेक्टर 126 कोतवाली पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर एक आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी की पहचान विपिन भाटी, निवासी फरीदाबाद के मीठापुर के रूप में हुई है। घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। उसका उपचार चल रहा है।
शराब पीकर लड़े दो गुट
पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि देर रात शराब पीकर दो गुट आपस में लड़ गए। दोनों गुटों के दस से अधिक लोग सड़क पर भिड़े और मारपीट हुई। एक गुट के व्यक्ति ने दूसरे गुट के लोगों को बलेनो गाड़ी से टक्कर मारी। एक बार टक्कर मारकर आरोपी विपिन भाटी का मन नहीं भरा। उसने दोबारा से टक्कर मारने की कोशिश की। तब तक सड़क पर मौजूद लोग किनारे हो गए थे।
नोएडा के सुपरनोवा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कार ने कई लोगों को रौंदा दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है pic.twitter.com/OixZQrAmNX
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) June 17, 2025
---विज्ञापन---
रेश ड्राइविंग बना कारण
सेक्टर 126 कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र बालियान ने बताया कि रेश ड्राइविंग दोनों गुट के लोगों के बीच विवाद का कारण बनी। विपिन रेश ड्राइविंग कर रहा था। तभी दूसरे गुट के लोगों ने उसे टोका। यह बात उसे पसंद नहीं आई, तो उसने लोगों को कार से टक्कर मार दी। घटना के बाद मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं ऐश्वर्या राज? जो चुनी गईं मिसेज बिहार 2025, राजनीति से है खास कनेक्शन
जानलेवा हमले की धारा में दर्ज हुआ केस
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसमें किसी की जान भी जा सकती थी। ऐसे में पुलिस ने कहा है कि शहर के लोग नियम एवं कानून का पालन करें। यदि कोई किसी को गाड़ी से टक्कर मारता है और मामला पुलिस के संज्ञान में आता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।