---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: AI कैमरों से होगी नोएडा एयरपोर्ट की निगरानी, तीन हिस्सों में बंटा पूरा परिसर

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सुरक्षा के लिहाज से देश के सबसे अत्याधुनिक हवाई अड्डों में गिना जाएगा। इसकी निगरानी के लिए हाई-रिजॉल्यूशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सीसीटीवी कैमरों लगाए गए है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Jul 30, 2025 17:47
Noida internatioanl airport, Noida News, Noida, Jewar Airport, Yamuna International Airport Private Limited, YIAPL, Noida, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नोएडा समाचार, नोएडा, जेवर एयरपोर्ट, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, वाईआईएपीएल, नोएडा
नोएडा एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सुरक्षा के लिहाज से देश के सबसे अत्याधुनिक हवाई अड्डों में गिना जाएगा। इसकी निगरानी के लिए हाई-रिजॉल्यूशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सीसीटीवी कैमरों लगाए गए है। यह कैमरे पूरे परिसर को 24 घंटे लगातार मॉनिटर करेंगे। एयरपोर्ट परिसर को तीन हिस्सों लैंडसाइड, टर्मिनल और एयरसाइड में बांटा गया है। हर क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से खास तैयारियां की गई हैं।

सुरक्षा का संचालन के लिए कमांड कंट्रोल सेंटर
हवाई अड्डे के अंदर एक एकीकृत सुरक्षा संचालन केंद्र स्थापित किया गया है। यहां से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। यह यूनिफाइड सेंटर सभी सुरक्षा प्रणालियों को जोड़कर रीयल टाइम में डेटा और अलर्ट भेजेगा। किसी भी आपात स्थिति या अनाधिकृत गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा बलों तक पहुंचेगी।

---विज्ञापन---

एआई से लैस कैमरे खुद अलर्ट देंगे
टर्मिनल और एयरसाइड क्षेत्र में लगाए गए एआई आधारित कैमरे संदिग्ध गतिविधियों की स्वतः पहचान कर लेंगे। इनमें ऑटोमेटिक फेस डिटेक्शन, मूवमेंट ट्रैकिंग और अलर्ट जेनरेशन जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। खतरा महसूस होते ही कंट्रोल रूम में अलार्म बजेगा।

350 से अधिक कैमरे
एयरपोर्ट के बाहरी हिस्से में 350 से अधिक हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके अलावा दीवारों के ऊपर इलेक्ट्रिक फेंसिंग की गई है, जिनमें 24 घंटे बिजली का करंट रहेगा जिससे कि कोई घुसपैठ न हो सके।

---विज्ञापन---

सुरक्षा बल तैनात
यात्रियों की जांच के लिए मेटल डिटेक्टर, फुल-बॉडी स्कैनर और इनलाइन बैगेज स्कैनिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शुरू की जा रही है। साथ ही स्वचालित ट्रे रिट्रीवल सिस्टम जैसी तकनीके भी हवाई अड्डे पर लागू होंगी। एक अलग इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम भी तैयार की गई है, जो किसी भी खतरे की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेंगे विशेष आश्रम, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को मिलेगा लाभ

First published on: Jul 30, 2025 05:47 PM

संबंधित खबरें