Maha Kumbh Special Trains: 26 फरवरी को महाकुंभ 2025 समाप्त हो गया है। इस दौरान राज्य सरकार के साथ-साथ रेलवे ने भी अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम किया। करोड़ों श्रद्धालुओं को प्रयागराज लेकर जाना और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने 15000 ट्रेनों का संचालन किया। महाकुंभ की समाप्ति के बाद भी रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। 27 फरवरी को 30 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जानिए आज यात्री कहां से ट्रेन पकड़ सकते हैं और इनकी टाइमिंग क्या रहेगी? यहां पूरी लिस्ट देखिए।
स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या- 00105, प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल, समय, 05:00
ट्रेन संख्या- 00106, प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल, समय,19:50
ट्रेन संख्या- 00207, प्रयागराज-पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल, समय, 05:00
ट्रेन संख्या- 00208, प्रयागराज-पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल, समय, 15:30
ट्रेन संख्या- 00209, प्रयागराज-पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल, समय, 18:00
ट्रेन संख्या- 00304, प्रयागराज-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेला स्पेशल, समय, 13:30
ट्रेन संख्या- 00305, प्रयागराज-कटनी मेला स्पेशल, समय, 20:15
ट्रेन संख्या- 00503, प्रयागराज छिवकी बांदा मेला स्पेशल, समय, 16:45
ट्रेन संख्या- 00504, प्रयागराज छिवकी कटनी मेला स्पेशल, समय, 20:55
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 26, 2025
---विज्ञापन---
ट्रेन संख्या- 00603, नैनी-चित्रकूट धाम कर्वी मेला स्पेशल, समय, 18:00
ट्रेन संख्या-01034, मऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मेला स्पेशल, समय, 23:50
ट्रेन संख्या- 01806, ग्वालियर-प्रयागराज छिवकी मेला स्पेशल, समय, 20:10
ट्रेन संख्या- 01809, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज छिवकी मेला स्पेशल, समय, 4:00
ट्रेन संख्या- 01810, प्रयागराज छिवकी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेला स्पेशल, समय, 16:00
ट्रेन संख्या- 01811, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज छिवकी मेला स्पेशल, समय, 10:10
ट्रेन संख्या- 01812, प्रयागराज छिवकी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेला स्पेशल, समय, 23:20
ट्रेन संख्या- 03689, गया-प्रयागराज मेला स्पेशल, समय, 02:20
ट्रेन संख्या- 03690, प्रयागराज-गया मेला स्पेशल, समय, 11:00
ट्रेन संख्या- 04066, दिल्ली-फाफा मऊ मेला स्पेशल, समय, 23:25
ट्रेन संख्या- 04117, प्रयागराज-अयोध्या कैंट मेला स्पेशल, समय, 22:20
ट्रेन संख्या- 05118, वाराणसी सिटी-गोरखपुर मेला स्पेशल, समय, 05118
ट्रेन संख्या- 05120, वाराणसी सिटी-गोरखपुर मेला स्पेशल, समय, 18:30
ट्रेन संख्या- 05124, वाराणसी सिटी-छपरा मेला स्पेशल, समय, 20:30
ट्रेन संख्या- 05149, झूसी-गोरखपुर मेला स्पेशल, समय, 11:15
ये भी पढ़ें: आज कहां से चलेंगी Maha Kumbh 2025 स्पेशल ट्रेनें? यहां देखें पूरी लिस्ट