Fire break out in Canara Bank hazratganj Lucknow Branch: लखनऊ के हजरतगंज स्थित केनरा बैंक की एक शाखा में सोमवार शाम आग लग गई। भीषण आग से बैंक में कोहराम मच गया। इसके बाद कर्मचारियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।
शॉर्ट सर्किट हो सकती है वजह
जानकारी के अनुसार, ये आग बैंक के फर्स्ट फ्लोर पर लगी। हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। जिन्होंने समय रहते आग पर काबू पा लिया। बैंक हजरतगंज थाना क्षेत्र के नोवल्टी सिनेमा के पीछे स्थित है। अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, आग बुझा दी गई है और सभी को बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण संभवत: बिजली का शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
#UPDATE | Uttar Pradesh | The fire at a bank in Hazratganj area of Lucknow is under control. https://t.co/YsBUidRcf7 pic.twitter.com/LX3mGhzdd8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 20, 2023
---विज्ञापन---
VIDEO | Fire breaks out in a building of Canara bank in Lucknow's Hazratganj area. Fire tenders are on the spot. More details awaited. pic.twitter.com/fAXtNcyP1x
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2023
लखनऊ : हज़रगंज इलाक़े की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग.!!
केनरा बैंक की बताई जा तरह बिल्डिंग.!!
शीशा तोड़कर जान बचा भागते लोगो का वीडियो वायरल.!!#Lucknow #fire pic.twitter.com/C7cV1rohCk
— Gaurav Kushwaha 🪂 (@Gauravlivee) November 20, 2023
हादसे का वीडियो सामने आया
इस हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं। जिसमें एक तरफ आग जलती हुई दिखाई दे रही है तो वहीं दूसरी ओर लोग खिड़कियों से बाहर आते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इसमें करीब 50 लोग फंसे हुए थे। हालांकि गनीमत ये रही कि तमाम प्रयासों के बाद आग बुझा ली गई और किसी को चोट नहीं आई।
दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। कहा जा रहा है कि इस आग में फाइनेंस और रियल एस्टेट कंपनी का दफ्तर भी जल गया। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद दमकल की गाड़ियां थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।