---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

लखनऊ में एक लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर, लूट की कई घटनाओं में शामिल था आरोपी

UP police encounter: लखनऊ में देर रात पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर कर दिया। आरोपी का नाम अनुभव शुक्ला है। फिलहाल आरोपी का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 2, 2025 07:10
Lucknow encounter news
एनकाउंटर के बाद आरोपी को ले जाती पुलिस (Pic Credit-Social Media X)

Lucknow encounter news: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में देर रात पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर कर दिया। इसके बाद उसे घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। आरोपी का नाम अनुभव शुक्ला है। अनुभव कई मामलों में पहले से वांछित चल रहा था। इसके अलावा पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया हुआ था। मुठभेड़ की घटना गोमती नगर में ग्वारी चौराहे के पास स्थित रेलवे फाटक पर हुई।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के जरिए अनुभव शुक्ला के रेलवे फाटक के पास आने की सूचना मिली थी। इसके बाद पहले से पहुंची अनुभव शुक्ला का इंतजार करने लगी। पुलिस ने जैसे ही अनुभव को रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी अनुभव घायल हो गया। जिसे बाद में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Greater Noida News: किस सोसायटी में 150 परिवार हुए परेशान, आखिर क्यों एकत्र हुई लोगों की भीड़ 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्व शशांक सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी का नाम अनुभव है। इसका एक साथी अरेस्ट करके पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अनुभव लूट के मामले में पहले से वांछित चल रहा था। जिसकी तलाश में पहले से पुलिस की टीमें लगी थी। मंगलवार रात्रि को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि अनुभव शुक्ला ग्वारी चौराहे के पास स्थित रेलवे फाटक के पास से आने वाला है। इसके बाद हुई कार्रवाई में फिलहाल पुलिस ने आरोपी अनुभव को अरेस्ट कर लिया है। उसके खिलाफ 30 मामले दर्ज है। पुलिस ने एक लाख का इनाम भी जारी किया हुआ था।

---विज्ञापन---

डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि विकास नगर, गाजीपुर, गोमती नगर समेत कई जगह पर हुई घटनाओं में वह शामिल था। पुलिस ने आरोपी के पास से असलहा, लूटी हुई चैन समेत अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida News : जेपी अमन सोसायटी में मचा हाहाकार, 22 घंटे से लाइट नहीं, कोई लिफ्ट में फंसा, किसी का ऑक्सिजन हुआ बंद

First published on: Jul 02, 2025 07:10 AM

संबंधित खबरें