---विज्ञापन---

‘मैं तो जिंदा हूं, फिर मुझे मरा दिखा मेरी जमीन किसी और के नाम कैसे कर दी’; तहसील अधिकारियों पर भड़का बुजुर्ग

Land Mafia Grabbed The Land: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से चौंकाने वाली घटना सामने आईं है जहां भूमाफियाओं ने युवक को मृत घोषितकर उसकी जमीन हड़प ली।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Dec 17, 2023 17:09
Share :

Land Mafia Grabbed The Land: फर्जीवाडा इस हद तक बढ़ गया है कि मृत व्यक्ति को तहसील में जाना पड़ा। दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का है जहां भूमाफियां के दबंगो ने जिंदा युवक का मृत सार्टिफिकेट बनवाकर उसकी जमीन का फर्जी बैनामा करवा लिया। जब युवक को इस बात की जानकारी लगी तो बुजुर्ग व्यक्ति ने तहसील पंहुचकर दबंगो से अपनी जमीन वापसी के लिए गुहार लगाई है। जब अधिकारियों ने उसकी बात नही सुनी तो तहसील अधिकारियों पर भड़कते हुए बुजुर्ग ने कहा कि मैं जिंदा हूं, फिर मुझे मरा दिखा मेरी जमीन किसी और के नाम कैसे कर दी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

70 वर्ष बाद आया गांव

पीड़ित आजमगढ़ का रहने वाला है। वह बचपन से ही कोलकाता में रह रहा है। उन्होनें अपनी शिकायत में बताया कि वह करीब 70 वर्ष बाद अपने गांव आया है। पीड़ित ने बताया कि मामला 40 वर्ष पहले का है भूमाफियाओं ने जमीन का फर्जी बैनामा कराकर जमीन हड़प ली थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: मौसी ने भांजे को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला, पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

फर्जी तरीके से हड़पी जमीन

पीड़ित फिलहाल आजमगढ़ शहर के गुलामी का पूरा में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा है। पीड़ित का कहना है कि जब तक जमीन वापस नही मिल जाती तब तक वह यही रहेगा। पीड़ित युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी जमीव सिधारी थाना के डुगडूगवां में चक नंबर 134, 136, 139 है। 40 साल पहले एडवोकेट श्याम नारायण, नसीम, राज नारायण,अशफाक, बशीर समेत अन्य लोगों ने उसका मृत सर्टिफिकेट बनवाया और फर्जी रजिस्ट्री दिखा कर उसकी पूरी जमीन हड़प ली। उसे इस बात की जानकारी उसके भतीजे ने दी।

---विज्ञापन---

शक होने पर की मामले की जांच

पीड़ित के भतीजे सैफ अली खान ने बताया कि उसे जमीन को लेकर कुछ शक हुआ तो उसने मामले की जानकारी करना शुरू किया तब उसे पता चला कि जमीन को कुछ लोगों ने हड़प लिया है। फर्जीवाड़े की पूरी जानकारी उसने अपने चाचा को दी और चाचा वकील अहमद को कोलकाता से लेकर यहां आया है। कागजों में नाम सही कराने के लिए तहसील में आवेदन किया है। पीड़ित युवक ने कहा कि बस न्याय मिल जाएं मुझे न्याय का इंतजार का है।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Dec 17, 2023 05:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें