उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां नेशनल हाईवे-27 पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक में जा टकराई। कार और ट्रक के बीच यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जालौन में कार-ट्रक के बीच भिड़ंत, बहराइच के एक परिवार के 6 लोगों की मौत, 2 घायल pic.twitter.com/PVHxiI1A3C
---विज्ञापन---— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) May 7, 2025
कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?
यह दर्दनाक हादसा झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर एटा कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास ग्राम गिरथान के समीप सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। बताया गया है कि कार में बैठा परिवार बहराइच से बेंगलुरु जा रहा था। तभी अचानक कार चालक बृजेश को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया। वह डिवाइडर तोड़कर झांसी की ओर से आ रहे ट्रक में जा टकराया। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान प्रीति, संगीता, सिद्दीका, अत्ताशय, अंकित, मानवी और मंदा के रूप में हुई है। ये लोग बहराइच जिले के मोतीपुर के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें: नहीं खाते कमीशन तो खा लें सरयू मैया की कसम’, भाजपा विधायक से वर्कर्स की अजब गजब मांग
मामले की जांच कर रही पुलिस
क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि बुधवार की सुबह सड़क हादसा हुआ है। कार की कंटेनर से भिड़ंत हुई है। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।