---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा एयरपोर्ट आना होगा आसान, जानें 130 मीटर रोड से जुड़ेगी कौन सी सड़क

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के 130 मीटर रोड को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के 120 मीटर रोड से जोड़ा जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इन दोनों मार्गों को जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। प्राधिकरण 130 मीटर और 120 मीटर रोड के बीच करीब 3 किलोमीटर की दूरी में सड़क बनाने पर विचार कर रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jul 21, 2025 18:39
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 130 मीटर रोड को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए बीच सड़क का निरीक्षण करते अधिकारी।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के 130 मीटर रोड को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के 120 मीटर रोड से जोड़ने पर विचार शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इन दोनों मार्गों को जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। यमुना प्राधिकरण से बात करने के बाद इस पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। प्राधिकरण 130 मीटर और 120 मीटर रोड के बीच करीब 3 किलोमीटर की दूरी में सड़क बनाने पर विचार कर रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने परियोजना विभाग की टीम के साथ सोमवार को 130 मीटर रोड का जायजा लिया। ग्रेनो व यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के दोनों मार्ग जुड़ते है तो गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के निवासी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

चार मूर्ति से सिरसा चैक तक है 130 मीटर रोड

130 मीटर रोड ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चैक से सिरसा तक बनी हुई है। लाखों वाहन रोजाना इस मार्ग से गुजरते हैं। नोएडा एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद वाहनों को दबाव और बढ़ेगा। करीब 10 लाख लोग इस मार्ग का यूज करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर चैड़ीकरण का कार्य भी चल रहा है। इस दूरी में बने गोलचक्करों को छोटा करने पर भी विचार हो रहा है।

---विज्ञापन---

आसान हो जाएगा सफर

अब 130 मीटर रोड को यीडा के 120 मीटर रोड से जोड़ा जाएगा। इससे नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेनो वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के निवासी 130 मीटर रोड के जरिए 120 मीटर रोड से होकर नोएडा एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकेंगे। एसीईओ ने 130 मीटर रोड को 120 मीटर रोड से जोड़ने की परियोजना पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

अंडरपास बनाने पर भी विचार

वहीं, सिरसा के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को पार करने के लिए अंडरपास बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। इस पर कंसल्टेंट से जल्द ही सलाह लेकर प्राधिकरण आगे बढ़ेगा। इसके साथ ही औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक 9, 10 व 11 को जोड़ने के लिए घंघोला के पास रोटरी बनाने पर विचार किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

बुलंदशहर आना-जाना होगा आसान

प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने रोटरी के कार्य को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। कंसल्टेंट से रोटरी की डिजाइन बनवाकर कार्य कराने के निर्देश दिए। इससे बुलंदशहर आना-जाना आसान हो जाएगा और औद्योगिक सेक्टरों में आवाजाही सुगम होगी।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 15 साल के बच्चे से कुकर्म कर हत्या करने वाले को आजीवन कारावास, 5 साल पहले दिया था घटना को अंजाम

 

First published on: Jul 21, 2025 06:14 PM

संबंधित खबरें