Gas Supply: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) स्थित ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की कई सोसायटी में बुधवार सुबह अचानक घरेलू गैस की सप्लाई बाधित (Gas Supply) हो गई।
पीक आवर होने के कारण कामकाजी लोगों और स्कूली बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई परिवारों के बच्चे बिना लंच बॉक्स के ही स्कूल गए। स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर ट्वीट किए। सूचना पर पहुंची इंजीनियरों की टीम काफी वक्त तक लाइन को सुधारने में लगी रही।
ढाई से तीन घंटे तक के लिए रुकी रही सप्लाई
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटी में रहने वाले लाखों लोगों के लिए बुधवार की सुबह काफी दिक्कत भरी रही। बताया गया है कि सुबह करीब साढ़े सात बजे अचानक घरेलू गैस की सप्लाई बाधित हो गई।
Dear Customers, the gas supply at all affected residential societies in Greater Noida West has been restored. However for any teething issues related to gas supply in your kitchens, kindly contact our control room no. (KP5 – 8448588560 & Kasna – 8448588559/ 8448588558).
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) February 8, 2023
सुबह के समय ऑफिस जाने के लिए तैयार हो रहे लोगों के सामने नाश्ता और लंच तैयार करने की समस्या खड़ी हो गई। इतना ही नहीं बच्चे भी बिना लंच के स्कूल जाने के लिए मजबूर हो गए।
गैस कंपनी ने जारी किया ये बयान
मामले का संज्ञान लेते हुए गैस आपूर्ति सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने भी इस पर अपना बयान जारी किया। कंपनी ने ट्विटर पर लिखा कि गैस आपूर्ति प्रभावित होने के पीछे कुछ तकनीकी कारण है।
इंजीनियरों की टीम काम कर रही है। जल्द ही गैस आपूर्ति शुरू की जाएगी। घटना के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों का धैर्य भी जवाब दे गया। उन्होंने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालते हुए ट्वीट किए।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By