Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिसरख गांव के डूब क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग की कोशिश को नाकाम कर दिया। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर बुलडोजर चलाकर लगभग 25,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यह जमीन प्राधिकरण की अधिसूचित सीमा के भीतर स्थित है। यहां बिना अनुमति के निर्माण किया जा रहा था।
अवैध कॉलोनी बसाने की थी तैयारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ ने बताया कि कुछ कालोनाइजर खसरा संख्या 112 और 113 की जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने की तैयारी में थे। मामले की सूचना मिलते ही प्राधिकरण की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के जीएम एके सिंह, ओएसडी रामनयन सिंह टीम के साथ मौजूद रहे। 3 जेसीबी और 2 डंपर से दो घंटे में अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
क्या बोले एसीईओ?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने कहा है कि अतिक्रमण करने वाले सतर्क हो जाए। एसीईओ ने उनको चेतावनी देते हुए कहा कि बिना नक्शा पास कराए या अनुमति के कोई भी निर्माण अपराध की श्रेणी में आता है। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में गिरा फ्लैट का प्लास्टर, बाल-बाल बचे निवासी