Flower Festival in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा एक बार फिर फ्लावर फेस्टिवल के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज पार्क (सिटी पार्क) में 28 फरवरी से फ्लावर फेस्ट की शुृरुआत होगी। इस बार बसंत ऋतु में ग्रेटर नोएडा खुशबू से महकता हुआ नजर आएगा और लोग अपने मन चाहे फूलों के पौधों को अपने घर ला सकेंगे। ऐसे फूल के पौधे जो नर्सरी में उपलब्ध नहीं होते है, वो पौधे भी इस पुष्पोत्सव में मिल जाएंगे।
सिटी पार्क में होगा आयोजन
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में 28 फरवरी से 2 मार्च तक सिटी पार्क में तीन दिवसीय पुष्प महोत्सव (Flower Festival) का आयोजन किया जाएगा। सिटी पार्क को सम्राट मिहिर भोज पार्क के नाम से भी जाना जाता है। मैरीगोल्ड के फूलों पर आधारित इस कार्यक्रम में एलिसम, एंथुरियम, कैलेंडुला, सिनेरिया, गजानिया और साल्विया सहित कई तरह के फूल देखने को मिलेंगे।
बच्चों का फैशन शो होगा मुख्य आकर्षण
इस फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण एक फैशन शो होगा, जिसमें बच्चे फलों और सब्जियों से बने परिधान पहने हुए नजर आएंगे। इस फेस्टिवल में लेजर लाइट शो, फूलों की मूर्तियां, थीम वाले गार्डन और बागवानी कार्यशालाएं भी शामिल होंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) अभिषेक पाठक ने बताया कि इस फेस्टिवल में कई प्रतियोगिताओं कराई जाएंगी, जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है।
ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन
इस महोत्सव में स्कूली छात्रों के लिए ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ-साथ इंटर स्कूल डांस और म्यूजिक कंपटीशन भी शामिल होंगी। फेस्टिवल में स्थानीय निवासियों, आरडब्ल्यूए, एओए, डेवलपर्स और एनजीओ को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। यहां आने वाले लोग लाइव संगीत, डांस परफॉर्मेंस, कल्चरल प्रोग्राम और नुक्कड़ नाटकों का भी आनंद ले सकेंगे।
फूलों की अलग-अलग प्रजातियां करेंगी आकर्षित
बता दें कि इस बार फेस्टिवल में गुलाब, रजनीगन्धा, गुड़हल के फूल, हेना,जुई , जाई, मधुमालती, मोगरा,कमल, निल कमल, कुमुद, गेंदे का फूल, चम्पा, चमेली, कामलता, सूरजमुखी, कनेर के फूल, सदाबहार, ब्रम्ह कमल, रात की रानी, नाग चम्पा, गुलमेंहदी, गुलमोहर, सेवती,गुलबहार, पारिजात, कामिनी, नर्गिस के फूल, केतकी, धतूरा, कंद जैसे फूलो की प्रजातियां लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगी।