Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के किसानों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। 15 साल से इंतजार कर रहे बैकलीज के 151 प्रकरणों से जुड़े किसानों के लिए यह राहत की खबर है। एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है। अब शासन से जल्दी निर्णय की उम्मीद है। 15 साल के लंबे इंतजार के बाद एसआईटी जांच पूरी हुई है। इसके पेंडिंग में होने की वजह से किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था।
इस वजह से हुई एसआईटी जांच
साल 2007-08 से 2011-12 के बीच जमीन अधिग्रहण के दौरान 2192 किसानों के लिए आबादी की बैकलीज की गई, लेकिन आबादी की बैकलीज में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर शासन स्तर से यमुना प्राधिकरण के पूर्व सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई। शासना के आदेश के मुताबिक 151 प्रकरणों को छोड़कर अन्य में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। एसआईटी जांच में ये सही पाए गए। शेष बैकलीज के 151 प्रकरणों के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग की तरफ से एसआईटी के समक्ष किसानों के बैक लीज से जुड़े साक्ष्य पुख्ता तरीके से रखे गए।
टीम ने मौके पर जाकर की थी जांच
एसआईटी ने बैकलीज के कुछ प्रकरणों का मौके पर जाकर जांच की थी। एसआईटी ने हाल ही में जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है। अब शासन से शीघ्र अनुमति मिलने की उम्मीद है। इससे लंबे समय से आबादी की बैक लीज का इंतजार कर रहे किसानों को बड़ी राहत मिल जाएगी। राहत मिलने के बाद विकास की आगे की राह आसान हो जाएगी। इस मामले में किसान कई बार धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज उठा चुके है।