---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में बारिश ने खोली प्राधिकरण के दावों की पोल, पानी में फंसी एंबुलेंस

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के तिलपता-दादरी मुख्य मार्ग पर पानी भरने से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दावों की पोल खुल गई है। बारिश के पानी में एंबुलेंस फंस गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 1, 2025 14:06
ग्रेटर नोएडा में पानी में खराब हुई एंबुलेंस, धक्का मारते लोग।

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के तिलपता-दादरी मुख्य मार्ग पर पानी भरने से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दावों की पोल खुल गई है। बारिश के पानी में एंबुलेंस फंस गई। इससे संबंधित फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। लोग धक्का मारकर एंबुलेंस को पानी के बाहर निकाल रहे है। पानी में फंसने के चलते एंबुलेंस खराब हो गई। पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से हर बारिश में यह समस्या सामने आ जाती है।

सबसे बिजी मार्ग पर रहती है समस्या

तिलपता-दादरी मार्ग इन दिनों सबसे बिजी मार्ग है। यह ग्रेटर नोएडा, नोएडा व गाजियाबाद से दादरी, बुलंदशहर की तरफ जाने वाले लोगों की राह सुगम करता है। इन दिनों बारिश के मौसम में यह मार्ग सबसे ज्यादा प्रयोग होता है। ऐसे में यहां जाम व पानी भरने की समस्या लगातार बनी रहती है। यदि आने वाले दिनों में इसका उचित समाधान नहीं किया गया तो लोगों को और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यह मार्ग शहर का सबसे पुराना मार्ग भी है।

---विज्ञापन---

हाईटेक शहर की व्यवस्था बदहाल 

ग्रेटर नोएडा की गिनती हाईटेक शहर में होती है। ऐसे में हाईटेक शहर की बदहाल व्यवस्था का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। अब दादरी-तिलपता मार्ग का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि पानी भरा है और वाहन आ जा रहे है। हल्दौनी मोड़ पर भी पानी भरने की समस्या का कई सालों से समाधान नहीं हो पाया है। यह दोनों मार्ग ऐसे है जहां से गुजरने से लोग परहेज करते है।

प्राधिकरण की तरफ से किए जा रहे प्रयास 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनसंपर्क अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि पानी भरने की समस्या का तत्काल समाधान किया गया। जैसे ही तिलपता मार्ग की समस्या की जानकारी हुई। टीम मौके पर पहुंच गई। पानी निकासी की व्यवस्था तुरंत की गई। कुछ हद तक समस्या पर काबू पा लिया गया है।

ये भी पढ़ें:  ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फिर अटकी लिफ्ट, 30 मिनट तक फंसे रहे 2 लोग

First published on: Jul 01, 2025 02:06 PM

संबंधित खबरें