Ghaziabad News: गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में मंगलवार रात एक KW सृष्टि सोसायटी में 13वीं मंजिल से एक प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा नीच एक रेंस्टोरेंट पर आ गिरा। उस समय रेस्टोरेंट में कर्मचारी काम कर रहे थे और कई अन्य लोग भी थे। गनिमत रही कि कोई उस प्लास्टर के टुकड़े की चपेट में नहीं आया। नहीं तो बड़ी दुघर्टना हो सकती थी। अचानक गिरे प्लास्टर से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान रेस्टोरेंट के काउंटर सहित अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
केडब्लू सोसायटी की 13वीं मंजिल से गिरा प्लास्टर
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडब्लू सृष्टि सोसायटी के नीचे एक बने एक रेस्टोरेंट में मंगलवार रात कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान सोसायटी की 13वीं मंजिल से अचानक एक प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूटकर रेस्टोरेंट पर आ गिरा। अचानक प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिरने से वहां अफरा-तफरी मच गई। प्लास्टर के टूटे हिस्से के कारण नीचे रेस्टोरेंट का काउंटर सहित अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। काफी देर तक लोगों को समझ नहीं आया कि अचानक प्लास्टर कहां से गिरा। गनिमत रही कि जिस समय प्लास्टर का हिस्सा गिरा, उस समय नीचे उसकी कोई चपेट में नहीं आया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
प्लास्टर गिरने का वीडियो वायरल
प्लास्टर गिरने की घटना का वीडियो वहां लगे एक सीसीटीवी कमरें में कैद हो गया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस समय प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिरा उससे कुछ ही सेकेंड पहले एक युवक वहां से गुजरता दिखाई दे रहा है। वहीं घटना के कारण रेस्टोरेंट का काउंटर व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए। इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।