---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Ghaziabad News: राजनगर एक्सटेंशन में KW सृष्टि सोसायटी में प्लास्टर टूटकर नीचे रेस्टोरेंट पर गिरा, वीडियो वायरल

Ghaziabad News: गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में मंगलवार रात एक KW सृष्टि सोसायटी में 13वीं मंजिल से एक प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा नीच एक रेंस्टोरेंट पर आ गिरा। उस समय रेस्टोरेंट में कर्मचारी काम कर रहे थे और कई अन्य लोग भी थे। गनिमत रही कि कोई उस प्लास्टर के टुकड़े की चपेट में नहीं आया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Jul 23, 2025 10:41
Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Ghaziabad crime, Rajnagar Extension, KW Srishti Society, Ghaziabad crime news, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद पुलिस, गाजियाबाद क्राइम खबर, राजनगर एक्सटेंशन, केडब्लू सृष्टि सोसायटी
राजनगर एक्सटेंशन में प्लास्टर गिरने से रेस्टोरेंट का सामान क्षतिग्रस्त

Ghaziabad News: गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में मंगलवार रात एक KW सृष्टि सोसायटी में 13वीं मंजिल से एक प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा नीच एक रेंस्टोरेंट पर आ गिरा। उस समय रेस्टोरेंट में कर्मचारी काम कर रहे थे और कई अन्य लोग भी थे। गनिमत रही कि कोई उस प्लास्टर के टुकड़े की चपेट में नहीं आया। नहीं तो बड़ी दुघर्टना हो सकती थी। अचानक गिरे प्लास्टर से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान रेस्टोरेंट के काउंटर सहित अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

केडब्लू सोसायटी की 13वीं मंजिल से गिरा प्लास्टर

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडब्लू सृष्टि सोसायटी के नीचे एक बने एक रेस्टोरेंट में मंगलवार रात कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान सोसायटी की 13वीं मंजिल से अचानक एक प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूटकर रेस्टोरेंट पर आ गिरा। अचानक प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिरने से वहां अफरा-तफरी मच गई। प्लास्टर के टूटे हिस्से के कारण नीचे रेस्टोरेंट का काउंटर सहित अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। काफी देर तक लोगों को समझ नहीं आया कि अचानक प्लास्टर कहां से गिरा। गनिमत रही कि जिस समय प्लास्टर का हिस्सा गिरा, उस समय नीचे उसकी कोई चपेट में नहीं आया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

---विज्ञापन---

प्लास्टर गिरने का वीडियो वायरल

प्लास्टर गिरने की घटना का वीडियो वहां लगे एक सीसीटीवी कमरें में कैद हो गया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस समय प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिरा उससे कुछ ही सेकेंड पहले एक युवक वहां से गुजरता दिखाई दे रहा है। वहीं घटना के कारण रेस्टोरेंट का काउंटर व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए। इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 23, 2025 10:41 AM

संबंधित खबरें