---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Ghaziabad News: बैलगाड़ी से दुल्हन विदा, अनोखा दहेज, जानें गाजियाबाद में गजब शादी

Ghaziabad News: गाजियाबाद में कुछ दिन पहले एक शादी का कार्ड काफी चर्चा में रहा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस कार्ड में 10 वचन लिखे गए थे। इन्हीं वचनों के साथ यह शादी संपन्न हो गई है। जिसकी तस्वीरें एक बार फिर से वायरल हो रही हैं।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 3, 2025 13:56
Ghaziabad News

Ghaziabad News: गाजियाबाद के रईसपुर गांव में एक अनोखी शादी हुई, जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, पर्यावरण कार्यकर्ता सुरविंदर किसान ने अपनी शादी बाकियों से थोड़ी अलग अंदाज की है। उनकी शादी में सादगी और समाज सेवा और दहेज को लेकर संदेश दिया गया है। इस दौरान उन्होंने दहेज में 11 हजार पौधे लिए और दुल्हन की विदाई बैलगाड़ी से की। इस शादी की तस्वीरे और वीडियो सामने आए हैं।

बैलगाड़ी पर दुल्हन की विदाई

शादियों में खूब खर्चे किए जाते हैं। लोग महंगी-महंगी गाड़ियां किराए पर लाकर दुल्हन की विदाई कराते हैं। साथ ही दहेज के नाम पर घर-गाड़ियां गिफ्ट की जाती हैं। इसी बीच सुरविंदर की शादी काफी चर्चा में है। उन्होंने अपनी शादी में देहज के तौर पर 11 हजार पौधे लिए गए और दुल्हन की विदाई बहुत ही सादगी के साथ बैलगाड़ी पर कराई। उनके इस फैसले की हर तरफ खूब तारीख हो रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: एक करोड़ की चोरी के आरोपी को पकड़ा तो चौंक गई पुलिस! निकला विदर्भ का खूंखार अपराधी

फिजूलखर्ची को रोकने का संकल्प

इस शादी का खास आकर्षण था सुरविंदर का अनोखा शादी का कार्ड, जिसमें 10 वचन लिखे गए थे। इन वचनों में समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण और फिजूलखर्ची को रोकने का संकल्प लिया गया है। सुरविंदर किसान का इस पर कहना है कि मैंने यह शादी एक संदेश देने के लिए की है कि हमें अपनी परंपराओं को पर्यावरण और समाज सेवा से जोड़ना चाहिए। दहेज के रूप में 11 हजार पौधे लेकर मैं हरियाली बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं।

---विज्ञापन---

राजनैतिक हस्तियां भी हुईं शामिल

इस शादी में सिर्फ गांव के लोग ही नहीं बल्कि कई राजनैतिक और सामाजिक हस्तियां भी शामिल हुईं। किसान नेता वी. एम. सिंह, पूर्व मेयर आशु वर्मा, सोशल एक्टिविस्ट ऋचा सूद और कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। वी. एम. सिंह का इस पर कहना है कि यह एक प्रेरणादायक पहल है। अगर हर शादी ऐसे हो, तो समाज में बड़ा बदलाव आ सकता है।

वहीं, डॉली शर्मा ने भी सुरविंदर के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जो उदाहरण पेश किया है, वह नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है। हमें इस तरह के प्रयासों को प्रोत्साहित करना चाहिए। यह अनोखी शादी न सिर्फ गाजियाबाद बल्कि पूरे देश में सादगी, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा का संदेश दे रही है।

ये भी पढ़ें: सड़क पर गड्डों से परेशान शख्स ने उठाया ऐसा कदम, दुनिया भर में हो गया वायरल

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 03, 2025 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें