---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘UP के हिंदू-मुस्लिम…’, सपा सांसद अवधेश प्रसाद का योगी सरकार पर हमला; बुलडोजर एक्शन पर कही ये बात

फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। प्रसाद ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा चुकी है। प्रदेश में हालात इस कदर खराब हैं कि महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है। विस्तार से पूरी बात को जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 26, 2025 14:41
Awadhesh Prasad

समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद अवधेश प्रसाद ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। फैजाबाद के सांसद ने दावा किया कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से राज्य में हिंदू, मुसलमान और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की टिप्पणी ‘यूपी में मुसलमान सबसे सुरक्षित हैं’ को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। प्रसाद ने कहा कि सच्चाई यह है कि योगी बाबा की सरकार के सत्ता में आने के बाद से उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम हुआ है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक प्रसाद ने कहा कि केवल मुस्लिम घरों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाता है और इस तरह की कार्रवाई पूरी तरह असंवैधानिक है। अपनी कमियों को छिपाने के लिए वे हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे उठाते रहते हैं।

‘वे सिर्फ नफरत फैलाते हैं’

समाजवादी पार्टी के सांसद ने आगे आरोप लगाया कि योगी सिर्फ नफरत फैलाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि यूपी में सभी धर्मों के लोग सेफ हैं। वे सबकी भलाई की कामना करते हैं। अगर यूपी में हिंदू सेफ हैं, तो मुस्लिम भी सेफ हैं। हिंदू भाईचारे को पसंद करते हैं। योगी ने कहा था कि 100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सेफ रह सकता है। क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच एक हिंदू परिवार सेफ रह सकता है? हिंदुओं के बीच मुस्लिम परिवार धार्मिक रूप से भी स्वतंत्र रह सकता है।

---विज्ञापन---

यूपी में अब दंगे नहीं होते

योगी ने कहा था कि 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू परिवार भी सेफ नहीं हैं, बांग्लादेश इसका जीता-जागता उदाहरण है। इससे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान में क्या हुआ, यह सबको बताने की जरूरत नहीं है? हमें अगला टारगेट न बनाया जाए, इसके लिए सावधान रहने की जरूरत है। वे सभी के साथ समान व्यवहार करते हैं। 2017 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से राज्य में सांप्रदायिक दंगे बंद हो गए हैं। 2017 से पहले जब यूपी में दंगे होते थे, तो हिंदू-मुस्लिमों के घर और दुकानें जलाई जाती थीं। योगी ने कहा था कि वे उत्तर प्रदेश के साधारण नागरिक हैं, जो सबके समर्थन और विकास में विश्वास करते हैं।

यह भी पढ़ें:पंजाब बजट: 65 लाख परिवारों को 10 लाख तक कैशलेस इलाज, हर जिले में शुरू होगी ये खास योजना

यह भी पढ़ें:पंजाब में मुफ्त मिलती रहेगी 300 यूनिट बिजली, 7713 करोड़ का बजट प्रस्तावित; चीमा ने किए ये ऐलान

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 26, 2025 02:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें