---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में 5 मिनट में सिमटेगा आधे घंटे का सफर, एलिवेटड रोड बनने से खत्म होगा जाम

Uttar Pradesh Noida News : नोएडा में एक और एलिवेटड रोड बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। नोएडा प्राधिकरण का दावा है कि एलिवेटड रोड बनने से शहर का आधे से ज्यादा जाम खत्म हो जाएगा। साथ ही लोगों का सफर भी आसान हो जाएगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 3, 2025 17:48
elevated road
elevated road

Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : नोएडा प्राधिकरण शहर में लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए नए प्लान पर काम कर रहा है। इस प्लान के तहत शहर में एक और एलिवेटड रोड बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यह एलिवेटड रोड रजनीगंधा से सेक्टर- 57 रेड लाइट तक बनाया जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने इस इस योजना पर बैठक कर इसकी रिपोर्ट तैयार कर आईआईटी (Indian Institute of Technology) दिल्ली भेज दी है। वहां से अप्रुवल मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि एलिवेटड रोड बनने से आधे घंटे का सफर 5 मिनट में पूरा हो जाएगा।

डेढ़ लाख लोगों को मिलेगी जाम से निजात

---विज्ञापन---

प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि एलिवेटड रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके बनने से करीब डेढ़ लाख लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि डीएनडी की तरफ से आने वाला आधा ट्रैफिक नोएडा के सेक्टर, 12, 22, 55,56, 57, 62, 58, 65, और मोरना आदी क्षेत्रों की तरफ मुड़ जाता है। वर्तमान में इस ट्रैफिक को रजनीगंधा होते हुए करीब पांच ट्रैफिक सिगनलों को पार करना पड़ता है, जिसमें करीब आधा घंटा लग जाता है। पीक आवर में यह समय बढ़कर करीब एक घंटा हो जाता है। उन्होंने बताया कि एलिवेटड रोड बनने से यह ट्रैफिक बिना रूके अपने गंतव्य की तरफ जा सकेगा।

आईआईटी से अप्रुवल मिलने का इंतजार

---विज्ञापन---

प्राधिकरण ने एलिवेटड रोड की रिपोर्ट बनाकर उसे आईआईटी दिल्ली भेज दिया है। अब आईआईटी की टीम सर्वे के लिए रजनीगंधा आएगी। टीम पूरे रूट का सर्वे करेगी। अगर उन्हें लगेगा कि इस रूट पर एलिवेटड रोड बनना चाहिए तो वह अप्रुवल रिपोर्ट तैयार कर देगी। नोएडा प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि अब उन्हें आईआईटी दिल्ली के अप्रुवल का इंतजार है। अप्रुवल मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

नवम्बर या दिसंबर में हो सकता है काम शुरू

प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो एलिवेटड रोड का कार्य नवम्बर या दिसम्बर शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आईआईटी से अप्रुवल मिलने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी। इस DPR को प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। अगर बैठक में अप्रुवल मिल जाता है तो इसका टेंडर जारी किया जाएगा। इस प्रक्रिया में भी तीन से चार महीने का समय लग जाएगा।

650 करोड़ रुपए होंगे खर्च

प्राधिकरण अधिकारी ने बताया  कि एलिवेटड रोड बनाने में 600 से 650 करोड़ रुपए का खर्चा आ सकता है। इससे कम खर्चा नहीं आएगा। उन्होंने बताया कि आईआइटी से अप्रुवल मिलने के बाद इस पर विचार–विमर्श किया जाएगा। अभी सिर्फ एलिवेटड रोड पर इतने करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। यह राशि आने वाले दिनों में बढ़ भी सकती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 03, 2025 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें